राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस-कॉमर्स का रिजल्ट आज हो सकता है जारी

0
254

अजमेर। RBSE 12th Result 2022: राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट सोमवार को यानी आज जारी होने की संभावना है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर से जुड़े ट्विटर हैंडल पर भी इसकी जानकारी दी गई है। हालांकि, आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,

बोर्ड की ओर से सबसे पहले विज्ञान और वाणिज्य संकाय के नतीजे जारी किए जाएंगे। क्योंकि इन दोनों संकाय के कुल परीक्षार्थियों की संख्या 12वीं कला संकाय के परीक्षार्थियों के मुकाबले आधी से भी कम है। कला संकाय के परीक्षार्थी ज्यादा होने के कारण उसका रिजल्ट अलग से जारी किया जाएगा।

राजस्थान में कक्षा 10वीं – 12वीं की परीक्षाएं रीट के बाद राजस्थान बोर्ड की दूसरी बड़ी परीक्षाएं हैं। इनमें करीब 20 लाख उम्मीदवार शामिल हुए हैं। कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए ही करीब 09 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। इनके लिए छह हजार केंद्रों पर परीक्षाएं आयोजित की गईं थीं।

राजस्थान बोर्ड के छात्र अपने परिणाम के जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बारे में बात करे आरबीएसई के सूत्र ने बताया है कि अजमेर बोर्ड कार्यालय सोमवार को परिणाम घोषित करने की तैयारी कर रहा है।

आरबीएसई द्वारा रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों के देखने के लिए बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर उपलब्ध कराया जाएगा। छात्रों को सलाह दी जाती है कि रिजल्ट की नवीनतम जानकारी प्राप्त करने के लिए बोर्ड की वेबसाइट और अमर उजाला डॉट कॉम देखते रहें।

परिणाम देखने के लिए, पंजीकृत उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर और अन्य विवरण जो एडमिट कार्ड पर उपलब्ध हैं, के साथ तैयार रहना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जा सकते हैं।

ऐसे देख सकेंगे रिजल्ट

  • आरबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
  • फिर, होम पेज पर, कक्षा 10वीं या कक्षा 12वीं बोर्ड एग्जाम रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • अगले चरण में, उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • अब रिजल्ट देखने के लिए अपनी डिटेल्स को क्रॉस-चेक करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • सबमिट करने के बाद, परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।