इंदौर। स्थानीय सियागंज किराना बाजार में शनिवार को कमजोर ग्राहकी से खोपरा गोला 10 रुपये प्रति किलोग्राम और खोपरा बूरा के भाव में 200 रुपये प्रति 15 किलोग्राम की गिरावट रही । कारोबारी सूत्रों के मुताबिक शक्कर में आठ गाड़ी की आवक हुई। खाद्य तेल बाजार में मूंगफली तेल के भाव में 10 रुपये प्रति 10 किलोग्राम की गिरावट रही । पाम तेल 15 रुपये प्रति 10 किलोग्राम सस्ता बिका।
शक्कर: शक्कर 3570 से 3610, शक्कर (एम) 3700 से 3740 रुपये प्रति क्विंटल। खोपरा गोला: खोपरा गोला 180 से 195 रुपये प्रति किलोग्राम। खोपरा बूरा 2000 से 3500 रुपये प्रति 15 किलोग्राम।
हल्दी: हल्दी (खड़ी) सांगली 160 से 162, हल्दी (खड़ी) निजामाबाद 100 से 120, पिसी हल्दी 165 से 185 रुपये प्रति किलोग्राम। साबूदाना: साबूदाना 4850 से 5450, पैकिंग में 5800 से 6000 रुपये प्रति क्विंटल आटा-मैदा: गेहूं आटा 1300, मैदा 1340, रवा 1420, चना बेसन 3250 रुपये प्रति 50 किलोग्राम।
तिलहन: सरसों (निमाड़ी) 6300 से 6400, नया रायड़ा 6000 से 6200 रुपये प्रति क्विंटल। तेल: मूंगफली तेल इंदौर 1590 से 1600, सोयाबीन रिफाइंड इंदौर 1525 से 1530, सोयाबीन साल्वेंट 1500 से 1505, पाम तेल 1590 से 1600 रुपये प्रति 10 किलोग्राम।
कपास्या खली: कपास्या खली इंदौर 2250 कपास्या खली देवास 2250, कपास्या खली उज्जैन 2250 कपास्या खली खंडवा 2225,कपास्या खली बुरहानपुर 2225 रुपये प्रति 60 किलोग्राम बोरी। कपास्या खली अकोला 3350 रुपये प्रति क्विंटल।