Vivo T1 Pro 5G स्मार्टफोन की पहली सेल आज से, जानिए ऑफर्स

0
185

नई दिल्ली। Vivo कम्पनी का स्मार्टफोन वीवो T1 Pro 5G आज देश में फ्लिपकार्ट.इन और वीवो ई-स्टोर पर ऑनलाइन सेल के लिए उपलब्ध होगा। आइये जानते हैं इस फोन को कितने सस्ते में खरीद सकते है:

कीमत और ऑफर: वीवो टी1 प्रो 5जी दो वैरिएंट- 6GB+128GB और 8GB+128GB में आता है, जिनकी कीमत क्रमश: 23,999 रुपये और 24,999 रुपये है। स्मार्टफोन टर्बो ब्लैक, टर्बो सियान कलर ऑप्शन में आता है।

लॉन्च ऑफर्स के तहत ग्राहक आईसीआईसीआई/एसबीआई/आईडीएफसी फर्स्ट बैंक/वनकार्ड कार्ड का उपयोग करके टी1 प्रो 5जी की खरीद पर 2500 रुपये तक का अतिरिक्त लाभ उठा सकते हैं। साथ ही किसी पुराने फोन के साथ नए फोन को खरीदने पर आपको 13,000 रुपये तक की छूट भी मिल जाएगी। जिसके बाद आप इस फोन को बेहद ही सस्ते में खरीद पायेंगे।

फीचर और स्पेसिफिकेशन: फोन में 1080×2404 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.44 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। 12जीबी तक की LPDDR4x रैम और 128जीबी के UFS 2.2 स्टोरेज से लैस इस फोन में स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर लगा है।

ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप: फोटोग्राफी के लिए कंपनी फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे रही है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है। सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है।

4700mAh की बैटरी: फोन को पावर देने के लिए इसमें 4700mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 66 वॉट की फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह चार्जिंग टेक्नॉलजी फोन की बैटरी को 18.2 मिनट में 50 पर्सेंट तक चार्ज कर देती है।