हरे निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स 743 अंक उछल कर 57,323 पर

0
358

मुंबई। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार दो दिन की सुस्ती से उबरते हुए हरे निशान पर खुला। सेंसेक्स सुबह 9:40 बजे 743.92 अंक उछल कर 57,323.81 और निफ्टी 218.90 अंक बढ़कर 17,172.85 पर कारोबार कर रहा था।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स सूचकांक ने 534 अंक या 0.94 फीसदी बढ़कर 57,114 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 168 अंक या 0.99 फीसदी की उछाल लेते हुए 17,122 के स्तर पर खुला। बाजार खुलने के साथ लगभग 1739 शेयरों में तेजी आई है, 322 शेयरों में गिरावट आई है और 60 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

सेंसेक्स कल 617 अंक गिरकर बंद हुआ था
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार जोरदार गिरावट के साथ खुलकर लाल निशान पर बंद हुआ था। बीएसई का सेंसेक्स 617 अंक या 1.08 फीसदी टूटकर 56,580 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी सूचकांक 218 अंक या 1.27 फीसदी की गिरावट लेते हुए 16,994 के स्तर पर बंद हुआ था।

दो दिन की गिरावट से निवेशकों को 6.47 लाख करोड़ नुकसान
बीते शुक्रवार को भी सेंसेक्स में भारी गिरावट आई थी जो कि सोमवार को भी जारी रही। शुक्रवार को सेंसेक्स 714 अंक या 1.23 फीसदी फिसलकर 57,197 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी सूचकांक 221 अंक टूटकर व17,172 के स्तर पर बंद हुआ था। शुक्रवार और सोमवार को आई दो दिन की गिरावट के चलते निवेशकों को 6,47,485 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। इससे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण घटकर 2,65,29,672 करोड़ रुपये पर आ गया है।