Redmi 10A की पहली सेल आज, जानिए कीमत और ऑफर्स

0
242

नई दिल्ली। Redmi ने बीते हफ्ते भारतीय बाजार में अपना Redmi 10A स्मार्टफोन लॉन्च किया था । फोन की पहली सेल आज होने जा रही है। फोन की कीमत 10 हजार रुपये से भी कम है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी, और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आइए जानते हैं फोन की ज्यादा डिटेल्स:

कीमत और ऑफर्स: Redmi 10A स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आती है। इसके 3 जीबी रैम + 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये और 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये है। इस फोन की बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon के अलावा mi.com, और Mi Home के जरिए की जाएगी। यह तीन कलर ऑप्शन- ब्लू, ग्रे और ब्लैक में आता है।

64 जीबी तक स्टोरेज: स्मार्टफोन में 6.53 इंच का IPS डिस्प्ले दिया गया है, जो 720×1600 पिक्सल (HD+) रेजोल्यूशन और 20:9 का आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। Redmi 10A में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G25 प्रोसेसर के साथ 4GB तक रैम और 64 जीबी तक स्टोरेज दी गई है। यह एंड्रॉइड 11 आधारित MIUI 12.5 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

13MP का रियर कैमरा: इसमें सिंगल रियर कैमरा और सिंगल सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें पीछे की तरफ एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का AI कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। रियर कैमरा सेटअप में ही फिंगप्रिंट सेंसर भी देखने को मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 30 घंटे तक की कॉलिंग ऑफर करती है। फोन के रिटेल बॉक्स में आपको 10 वॉट का चार्जर मिलेगा।