नई दिल्ली। शाओमी (Xiaomi) कंपनी ने Redmi 10 Power स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह एक मिड-बजट स्मार्टफोन है। फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। साथ ही फोन Snapdragon 680 चिपसेट सपोर्ट के साथ आता है। Redmi 10 Power स्मार्टफोन में एक 6.71 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है। Redmi 10 Power की टक्कर Oppo K10, Realme 9 4G स्मार्टफोन से होगी।
कीमत: Redmi 10 Power स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल की कीमत 14,999 रुपये है। फोन को Mi.com, Amazon के साथ रिटेल पार्टनर्स और Mi Home स्टोर से खरीदा जा सकेगा। Redmi की तरफ से जल्द Redmi 10 Power की सेल डेट का ऐलान किया जाएगा।
स्पेसिफिकेशन्स: Redmi 10 Power स्मार्टफोन में 6.71 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है। फोन का पिक्चर रेजॉल्यूशन 1,500 x 720 पिक्सल है। फोन एक वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले में आएगा। फोन में Qualcomm Snapdragon 680 चिपसेट सपोर्ट दिया गया है। जिसे Adreno 610 GPU ग्राफिक्स सपोर्ट दिया गया है। फोन में सिंगल 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है। साथ ही फोन 3GB वर्चु्अल रैम सपोर्ट के साथ आता है।
कैमरा और बैटरी: Redmi 10 Power स्मार्टफोन एंड्राइड 11 OS बेस्ड MIUI 13 कस्टम स्किन ऑउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। फोन एक रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट के साथ आएगा। Redmi 10 Power स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50MP प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके अलावा 2MP सेकेंड्री कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है।