नई दिल्ली। Xiaomi 11i Hypercharge Price in India: हैंडसेट निर्माता कंपनी शाओमी ने अपना सबसे तगड़ा और चुटकियों में देखते ही देखते चार्ज होने वाला 120 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ शाओमी 11आई हाइपरचार्ज फोन को उतारा था। अब Xiaomi 11i Hypercharge पर शाओमी की आधिकारिक साइट मी डॉट कॉम पर आर्कषक ऑफर्स दिए जा रहे हैं जिनकी मदद से आप भारी बचत कर सकते हैं।
स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: फोन में 6.67 इंच की फुल-एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। बता दें कि फोन 360 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के साथ आती है और ये फोन 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस और 395 पिक्सल प्रति इंच पिक्सल डेनसिटी के साथ आता है।
प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है।
कैमरा: फोन के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, 108 मेगापिक्सल प्राइमरी Samsung HM2 कैमरा सेंसर, साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर स्थित है।
कनेक्टिविटी: फोन में जीपीएस, ए-जीपीएस, 5जी, वाई-फाई 6, 4जी एलटीई, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक और ब्लूटूथ वर्जन 5.2 के साथ आता है। सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। बता दें किा फोन हाई-रेज ऑडियो और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ डुअल स्पीकर्स ऑफर करता है।
बैटरी: 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है। फोन के साथ रिटेल बॉक्स में कम्पैटिबल चार्जर भी दिया गया है, दावा किया गया है कि फोन केवल 15 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत चार्ज कर देता है।
भारत में कीमत: इस मी स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएं की कीमत 26,999 रुपये है। वहीं, फोन के टॉप वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है और इस मॉडल का दाम 28,999 रुपये है।
ऑफर्स: ICICI बैंक कार्ड्स और ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा अगर आप पुराना फोन देते हैं तो 21,600 रुपये तक का मी एक्सचेंज डिस्काउंट भी प्राप्त कर सकते हैं। यानी कुल मिलाकर देखा जाए तो आप कार्ड और एक्सचेंज डिस्काउंट अगर दोनों ही फायदे उठाते हैं तो आप सीधे-सीधे 23,600 रुपये इस फोन पर बचा सकते हैं।