Samsung Galaxy A73 5G स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग्स शुरू

0
133

नई दिल्ली। Samsung कंपनी ने Galaxy A73 5G के लिए आज से प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। ऐसे में जो ग्राहक इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं वो अभी से इसे बुक कर सकते हैं। Galaxy A73 5G प्रीमियम फीचर्स के साथ आता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ सुपर AMOLED+ डिस्प्ले, 108MP OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) कैमरा और IP67 रेटिंग शामिल हैं।

गैलेक्सी A73 5G की कीमत 8GB + 128GB वैरिएंट के लिए INR 41999 और 8GB + 256GB वैरिएंट के लिए INR 44999 है। जो उपभोक्ता गैलेक्सी ए73 5जी को प्री-रिजर्व करते हैं, उन्हें 499 रुपये में 6990 रुपये की गैलेक्सी बड्स दी जाएंगी। एक खास इंट्रोडक्ट्री ऑफर के तहत ग्राहक उपभोक्ता सैमसंग फाइनेंस+, आईसीआईसीआई बैंक कार्ड या एसबीआई क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 3000 रुपये तक का इंस्टेंट कैशबैक भी प्राप्त कर सकते हैं।

सैमसंग के अपने लाइव कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर गैलेक्सी ए73 5जी के लिए सैमसंग लाइव पर एक एक्सक्लूसिव सेल इवेंट आयोजित करेगा। ग्राहक 8 अप्रैल, 2022 को शाम 6 बजे Samsung.com पर लाइव इवेंट में भाग ले सकते हैं और गैलेक्सी A73 5G खरीदते समय अतिरिक्त लाभ उठा सकते हैं।

गैलेक्सी A73 5G स्मूद स्क्रॉलिंग के लिए 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच FHD+ को सपोर्ट करता है। OIS के साथ स्मार्टफोन का 108MP कैमरा आपको बिना किसी फॉग के छोटी सी छोटी डीटेलिंग कैप्चर करने में मदद करता है।

गैलेक्सी A73 5G डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस के लिए IP67 रेटिंग के साथ आता है और इसके डिस्प्ले पर आपको कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी दिया जाता है जिससे अगर ये आपके हाथ से भी गिर जाए तब भी सुरक्षित बनना रहता है और डैमेज से बच जाता है। गैलेक्सी ए73 5जी सैमसंग के डिफेन्स-ग्रेड सेफ्टी प्लेटफॉर्म नॉक्स के साथ बेहतरीन सुरक्षा सुनिश्चित करता है जो आपके प्रसनल्ल डेटा को रीयल-टाइम में सुरक्षित रखता है।