सुजुकी ऐवेनिस स्टैंडर्ड एडिशन लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

0
215

नई दिल्ली। Suzuki Avenis Standard Edition Launch: सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया ने अपने स्पोर्टी लुक और शानदार फीचर्स से लैस नए स्कूटर सुजुकी ऐवेनिस का सबसे सस्ता वेरिएंट सुजुकी ऐवेनिस स्टैंडर्ड एडिशन लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 86,500 रुपये (एक्स शोरूम) है।

इससे पहले ऐवेनिस के दो और वेरिएंट लॉन्च किए गए थे, जिनमें Suzuki Avenis Ride Connect Edition की कीमत 86,700 रुपये और Suzuki Avenis Race Edition की कीमत 87,000 रुपये (एक्स शोरूम) है। अब इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट को मार्केट में पेश कर दिया गया है, जो कि लुक और फीचर्स में पहले वाले एडिशन की तरह ही है।

कलर ऑप्शन: सुजुकी ऐवेनिस स्टैंडर्ड एडिशन को मेटलिक मैट फिब्रियॉन ग्रे, मेटलिक लश ग्रीन, पर्ल ब्लेज ऑरेंज, ग्लास स्पार्कल ब्लैक, मेटलिक मैट ब्लैक, ग्लास स्पार्कल ब्लैक, पर्ल मिराज वाइट और मेटलिक मैट फिब्रियॉन ग्रे जैसे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। सुजुकी ऐवेनिस देखने में काफी स्पोर्टी है और इसमें फीचर्स की भी भरमार है, जिसकी वजह से लॉन्च के 3 महीने के अंदर ही इसका स्डैंडर्ड वेरिएंट भी लॉन्च कर दिया गया है। आपको बता दें कि सुजुकी ने भारत में ऐक्सेस 125 और बर्गमैन स्ट्रीट 125 जैसे धांसू स्कूटर भी पेश किए हैं, जिनकी कीमतें 75,600 रुपये से लेकर 90,800 रुपये तक है।

फीचर्स: सुजुकी ऐवेनिस में 125 सीसी का 4 स्ट्रोक सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन लगा है, जो कि एफआई टेक्नॉलजी से लैस है। यह स्कूटर 8.7 पीएस की पावर और 10 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। इस स्कूटर के रियर में ड्रम ब्रेक और फ्रंट में डिस्क ब्रेक है। 106 किलोग्राम वजनी इस स्कूटर में सीटर के अंदर काफी स्पेस है। साथ ही एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललैंप, डिजिटल स्पीडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फोन अलर्ट, चार्जिंग पॉइंट और स्टैंड इंटरलॉक समेत कई खास सुविधाएं हैं।