नई दिल्ली/ कोटा। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Biden) के एक फैसले के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम (Crude Oil Price) 100 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गया। लेकिन घरेलू बाजार में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एक दिन के विराम के बाद शनिवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमत में 80-80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा कर दिया। इसके साथ ही राजस्थान में पेट्रोल के दाम बढ़कर आज 120 रुपये लीटर के करीब पहुंच गए हैं। इस तरह दस दिन में पेट्रोल 7.75 रुपये और डीजल 7.22 रुपये महंगा हो हुआ है।
श्रीगंगानगर में पेट्रोल 88 पैसे महंगा होकर 119.78 रुपये लीटर और डीजल 82 पैसे बढ़कर 102.42 रुपये लीटर हो गया है। कोटा में पेट्रोल 88 पैसे महंगा 114.42 रुपये लीटर डीजल के दाम 82 पैसे बढ़कर 97.57 रुपये लीटर पर पहुँच गए। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 102.61 रुपये और डीजल की कीमत 93.87 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है।
22 मार्च से बढ़ रहे हैं पेट्रोल के दाम
पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी का ताजा सिलसिला 22 मार्च को शुरू हुआ था। इस दौरान 24 मार्च और एक अप्रैल को छोड़कर हर दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की गई है। इस तरह पेट्रोल की कीमत में 10 किस्तों में 7.75 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।
पेट्रोल और डीजल के आज के दाम
शहर का नाम | पेट्रोल रुपये/लीटर | डीजल रुपये/लीटर |
दिल्ली | 102.61 | 93.87 |
मुंबई | 117.57 | 101.79 |
चेन्नई | 108.21 | 98.28 |
कोलकाता | 112.19 | 97.02 |
भोपाल | 115.09 | 98.28 |
श्रीगंगानगर | 119.78 | 102.42 |
कोटा | 114.42 | 97.57 |