Maruti की नई हैचबैक WagonR Tour H3 लॉन्च, कीमत 5.39 लाख रुपये से शुरू

0
276

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए नई Wagon R को लॉन्च किया है। इसे WagonR Tour H3 नाम दिया गया है। नया मॉडल दो वेरिएंट- पेट्रोल और CNG में पेश किया गया है। जहां Tour H3 पेट्रोल की कीमत 5.39 लाख रुपये रखी गई है, वहीं CNG वर्जन की कीमत 6.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

मारुति सुजुकी वैगनआर Tour H3 में 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर, K10C पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 5,500rpm पर 64bhp की पावर और 3,500rpm पर 89Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसी तरह CNG वर्जन 56bhp की पावर और 82Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्डैंर्ड रूप से मिलता है।

माइलेज: माइलेज की बात करें तो पेट्रोल से चलने वाली WagonR Tour H3 कार 25.40kmpl का माइलेज ऑफर करती है। जबकि CNG मॉडल में 34.73km/kg की ARAI प्रमाणित फ्यूल इफिशिएंसी मिलने का दावा किया जा रहा है। इसे दो कलर ऑप्शन- सुपीरियर व्हाइट और सिल्की सिल्वर में पेश किया गया है।

हैचबैक में बॉडी कलर्ड बंपर, व्हील सेंटर कैप और ब्लैक-आउट ORVM, आउटसाइड डोर हैंडल और ग्रिल हैं। इसमें ड्यूल टोन इंटीरियर के साथ फ्रंट केबिन लैंप, टिकट होल्डर के साथ ड्राइवर साइड सनवाइजर और फ्रंट और रियर हेडरेस्ट मिलता है। इसमें साइड ऑटो डाउन फंक्शन के साथ फ्रंट पावर विंडो, मैनुअल एसी, रियर पार्सल ट्रे, रिक्लाइनिंग और फ्रंट स्लाइडिंग सीट, डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, स्पीड लिमिटिंग फंक्शन, रियर पार्किंग सेंसर और सेंट्रल डोर लॉकिंग मिलती है।