दिल्ली सर्राफा/ चांदी की कीमत में जोरदार उछाल, सोना तेज

0
325

नयी दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 30 रुपये की मामूली तेजी के साथ 51,827 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातु की कीमतों में बृहस्पतिवार रात आई तेजी के बाद घरेलू बाजार में मूल्यवान धातु के भाव में मजबूती आई। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,797 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी की कीमत भी 596 रुपये की बढ़त के साथ 69,089 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 68,493 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों के ही भाव क्रमश: 1,956 डॉलर प्रति औंस और 25.54 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘शुक्रवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने का हाजिर भाव 1,956 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रुख के रुख के साथ कारोबार कर रहा था। इससे सोने की कीमतों में स्थिरता रही।’’

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के जिंस शोध विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नवनीत दमानी ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध के बढ़ने और कच्चेतेल की कीमत में आई तेजी के बीच निवेशकों की तरफ से सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में सर्राफा मांग बढ़ने से सोना चार में से लगातार तीसरे सप्ताह लाभ में रहा।