सेंसेक्स 167 अंक उछल कर 58,030 पर खुला, निफ्टी 17,329 पर

0
165

मुंबई। सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 167 अंको की बढ़त के साथ 58,030 पर खुला। लेकिन थोड़ी देर बाद ही इसमें गिरावट देखी गई। सेंसेक्स में कमजोर शुरुआत रही। सुबह 10 बजे 216 पॉइंट से ज्यादा की गिरावट के साथ 57,687 पर कारोबार कर रहा है। उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 17,329 पर खुला । इसके चार प्रमुख इंडेक्स नेक्स्ट 50, मिडकैप, बैंक और फाइनेंशियल में तेजी देखने को मिल रही है।

गुरुवार को बढ़त बंद हुए थे बाजार
पिछले हफ्ते गुरुवार को भी शेयर बाजार में भारी तेजी रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 1047 पॉइंट्स ऊपर 57,863 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 312 अंकों की तेजी के साथ 17,287 पर बंद हुआ था।