Oppo A54 स्मार्टफोन अब 8500 रुपये से भी कम में खरीदें, जानिए ऑफर

0
326

नई दिल्ली। ग्राहक 15 हजार रुपये कीमत वाले Oppo A54 स्मार्टफोन को अब 8500 रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं। शॉपिंग वेबसाइट Amazon ने इसकी कीमत घटा दी है। साथ ही इसपर कुछ ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।

कीमत
Oppo A54 के 4GB रैम और 64GB मेमोरी वेरिएंट की कीमत पहले 14,990 रुपये थी। हालांकि अमेजन पर इसे सिर्फ 12,490 रुपये में बेचा जा रहा है। यह कीमत फोन के बेस वेरिएंट की है। साथ ही, यस बैंक क्रेडिट कार्डधारक और बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक 10 प्रतिशत (1,249 रुपये) का इस्टेंट डिस्काउंट भी पा सकते हैं। इस तरह कुल 3749 रुपये की छूट के बाद फोन की प्रभावी कीमत 11,241 रुपये हो जाएगी। आप चाहें तो पुराना फोन एक्सचेंज करके कीमत को और भी कम पहुंचा सकते हैं।

स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स की बात करें तो Oppo A54 में 6.51-इंच HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट और 120Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। यह तीन वेरिएंट- 4GB रैम + 64GB स्टोरेज, 4GB रैम + 128GB स्टोरेज और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज में आता है। इसके साथ MediaTek Helio P35 प्रोसेसर दिया गया है। फोन की स्टोरेज माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ा सकते हैं।

फोटोग्राफी के लिए इसमें तीन रियर और एक फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा में 13MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP मैक्रो और 2MP बोकेह लेंस शामिल है। जबकि सामने की तरफ, 16MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 5,000mAh की बैटरी है जो 18W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।