‘द कश्मीर फाइल्स’ अब चार रीजनल भाषाओं में भी रिलीज होगी

0
164

नई दिल्ली। ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) का तूफान बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिल रहा है। विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) निर्देशित फिल्म पहले ही हफ्ते 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई थी। फिल्म को दर्शकों का जोरदार सपोर्ट मिल रहा है। सोशल मीडिया पर कई ऐसे फोटोज और वीडियोज सामने आए हैं, जहां फिल्म को देखने के बाद दर्शकों के आंसू नहीं रुक रहे हैं। बता दें कि अनुपम खेर (Anupam Kher) स्टारर द कश्मीर फाइल्स सिर्फ हिंदी में ही रिलीज हुई थी लेकिन अब दर्शकों के लिए खुशखबरी सामने आई है। फिल्म को अन्य रीजनल भाषाओं में डब किया जाएगा।

द बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की सक्सेस को देखने के बाद फिल्म के मेकर्स ने इसे अन्य चार रीजनल भाषाओं में डब करने का फैसला किया है। फिल्म तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में डब की जाएगी। ये उन सभी दर्शकों के लिए एक बेहद अच्छी खबर है, जो फिल्म को हिंदी में होने की वजह से नहीं देख पा रहे थे लेकिन अब फिल्म को साउथ इंडियन ऑडियंस भी देख पाएगी।

द कश्मीर फाइल्स का कलेक्शन 141 करोड़ के पार
द कश्मीर फाइल्स का नाम बॉलीवुड के इतिहास में दर्ज हो गया है। रिलीज के बाद न सिर्फ फिल्म की स्क्रीन्स में बढ़ोत्तरी हुई बल्कि साथ ही साथ कलेक्शन भी हर दिन बढ़ता जा रहा है। फिल्म ने 9वें दिन अभी तक की सबसे अधिक कमाई की है। फिल्म ने शुक्रवार को 19.25 करोड़ रुपये और शनिवार को 24.80 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म द कश्मीर फाइल्स का कुल कलेक्शन 141.25 करोड़ रुपये हो गया है।