50MP कैमरे और 128GB स्टोरेज के साथ Redmi 10C स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत

0
251

नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने अपना लेटेस्ट Xiaomi Redmi 10C स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह कंपनी के Redmi 9C का सक्सेसर मॉडल है। यह मिड-रेंज स्मार्टफोन क्वालकॉम प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें आगे की तरफ पंच-होल डिजाइन और पिछले हिस्से में स्क्वायर शेप वाला कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। कैमरा मॉड्यूल में एक डुअल-कैमरा सेटअप और फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है।

स्पेसिफिकेशंस:शाओमी रेडमी 10सी स्मार्टफोन में 6.71-इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले HD+ या FHD+ रिज़ॉल्यूशन वाला है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11 आधारित MIUI 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर मिलता है। Redmi 10C में 4GB तक रैम और 64GB/128GB इंटरनल स्टोरेज के विकल्प दिए गए हैं।

स्मार्टफोन की स्टोरेज को एक्सटर्नल माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। Redmi 10C में 5,000mAh की बैटरी है जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर और सिंगल फ्रंट कैमरा है। पीछे की तरफ 2MP सेकेंडरी लेंस के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। जबकि सेल्फी के लिए 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Xiaomi Redmi 10C की कीमत: कंपनी ने फोन को फिलहाल नाइजीरिया में लॉन्च किया है। शाओमी रेडमी 10C के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत NGN 78,000 (करीब 14,200 रुपये) है। इसी तरह फोन के 4GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत NGN 87,000 (करीब 15,900 रुपये) है। स्मार्टफोन को ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।