अब बिना इंटरनेट के फीचर फोन से भी कर पाएंगे UPI Payment, जानिए कैसे

0
340

नई दिल्ली। देश के करोड़ों फीचर फोन यूजर्स (Feature Phone Users) के लिए अच्छी खबर है। अब डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) करने के लिए स्मार्टफोन और इंटरनेट (Internet) जरूरी नहीं होगा। आप फीचर फोन (Feature Phone) से भी डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं।

हमारे देश में करोड़ों लोग हैं जो फीचर फोन का उपयोग करते हैं। इनमें ज्यादातर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोग हैं। ये लोग महंगे स्मार्टफोन (Smartphone) नहीं खरीद पाते और कॉलिंग व मैसेजिंग सुविधा वाले फीचर फोन का उपयोग करते हैं। ऐसे लोगों के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) एक बड़ा तोहफा लेकर आया है। आरबीआई आज मंगलवार को फीचर फोन्स के लिए यूपीआई (UPI) आधारित पेमेंट्स प्रोडक्ट लॉन्च कर रहा है। इससे फीचर फोन यूजर्स आसानी से डिजिटल पेमेंट कर पाएंगे।

हेल्पलाइन भी मिलेगी
आरबीआई ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा, ‘आरबीआई गवर्नर 8 मार्च 2022 को दोपहर 12 बजे फीचर फोन्स के लिए यूपीआई सुविधा UPI123Pay और डिजिटल पेमेंट्स के लिए 24*7 हेल्पलाइन- डिजिसाथी लॉन्च कर रहे हैं।’ आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने पिछले साल दिसंबर में फीचर फोन्स के लिए डिजिटल भुगतान सिस्टम लॉन्च करने की घोषणा की थी। देश में यूपीआई एक लोकप्रिय भुगतान प्रणाली के रूप में उभरी है। यूपीआई का पूरा नाम एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस (Unified Payments Interface) है।

अधिक लोगों तक पहुंचेगी वित्तीय सुविधाएं
फीचर फोन में स्मार्टफोन्स जैसी सुविधा नहीं होती है। ये काफी कम दाम में बाजार में मिल जाते हैं। फीचर फोन में कॉल करने और टैक्स्ट मैसेज करने की सुविधा होती है। आरबीआई गवर्नर ने कहा था कि देश में वित्तीय सुविधाओं की पहुंच बढ़ाने के लिए यह जरूरी है कि फीचर फोन यूजर्स को डिजिटल पेमेंट्स की मुख्यधारा में लाया जाए।