OnePlus Nord CE 2 5G स्मार्टफोन सस्ते में खरीदने का मौका, जानिए ऑफर

0
213

नई दिल्ली। OnePlus Nord CE 2 5G स्मार्टफोन आज पहली बार सेल के लिए उपलब्ध होगा । इस शानदार स्मार्टफोन को आप दोपहर 12 बजे से अमेजन इंडिया और कंपनी की वेबसाइट से खरीद सकेंगे। वनप्लस का यह फोन 23,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आता है। खास बात है कि पहली सेल में कंपनी इस फोन को 1500 रुपये के इंस्टैंट डिस्काउंट के साथ ऑफर करने वाली है। इस डिस्काउंट का फायदा उठाने के लिए आपको ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा।

फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 2400×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.43 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दे रही है। HDR10+ के साथ आने वाला यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और इसमें कंपनी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी दे रही है। वनप्लस का यह मिड-रेंज प्रीमियम फोन 8जीबी तक की LPDDR4x रैम और 128जीबी के UFS 2.2 स्टोरेज से लैस है।

प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 5G ऑफर कर रही है। इस फोन में आपको गेमिंग और शानदार ग्राफिक्स के लिए Mali-G68 MC4 GPU मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ऑफर कर रही है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी ओम्निविजन सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर औक एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है।

वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, ड्यूल सिम, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।