नई दिल्ली। वीवो ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Vivo V23e 5G लॉन्च किया है। नए स्मार्टफोन कंपनी के Vivo V23 5G का ही छोटा वेरिएंट है। वीवो वी 23 ई में ट्रिपल रियर कैमरा और AMOLED डिस्प्ले के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन का सीधा मुकाबला Xiaomi 11i 5G, Lava Agni 5G, और Realme 9 Pro+ 5G जैसे डिवाइसेस के साथ रहेगा।
कीमत
स्मार्टफोन सिर्फ एक ही वेरिएंट- 8GB रैम + 128GB स्टोरेज में आया है। फोन की कीमत 25,990 रुपये है। यह दो कलर ऑप्शन- मिडनाइट ब्लू और सनशाइन गोल्ड में लाया गया है। फोन की बिक्री आज से ही शुरू हो गई है। ऑफर के तहत कंपनी ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजेक्शन पर 10 फीसदी तक का कैशबैक ऑफर कर रही है। फोन की मोटाई सिर्फ 7.32mm है।
डिस्प्ले
डुअल सिम वाले इस स्मार्टफोन में 6.44 इंच का फुलएचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल्स है। फोन में 8 जीबी की रैम के साथ मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 प्रोसेसर और 128 जीबी स्टोरेज मिलती है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। डिस्प्ले में ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन का वजन 172 ग्राम है।
फोन में आई ऑटोफोकस सेल्फी (Eye Autofocus Selfie) का फीचर दिया गया है जो आपकी आंखों को ट्रैक और फोकस करता है। इस एडवांस टेक्नोलॉज के साथ, आपके कैमरे का फोकस लगातार बदलता रहता है, जिससे आप हमेशा फोकस में रहते हैं।
रियर कैमरा
इसमें फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। रियर कैमरा में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर, और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 44 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में 4,050mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5जी, 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।