सेंसेक्स 770अंक लुढ़क कर 59,000 से नीचे बंद, Nifty 1.24 फीसदी गिरा

0
204

मुंबई। इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स गुरुवार को 770 अंक लुढ़ककर 59,000 अंक से नीचे बंद हुआ, क्योंकि आईटी और फाइनेंस कंपनियों के शेयरों में प्रॉफिट-बुकिंग के बीच बिकवाली का दबाव भी भारी रहा। व्यापारियों ने कहा कि लगातार विदेशी पूंजी के बहिर्वाह से भी धारणा पर असर पड़ा। 30 शेयरों वाला बीएसई इंडेक्स 770.31 अंक या 1.29 फीसदी की गिरावट के साथ 58,788.02 पर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई निफ्टी 219.80 अंक या 1.24 प्रतिशत गिरकर 17,560.20 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में एचडीएफसी 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ सबसे ज्यादा घाटे में रहा है। बीएसई इंडेक्स में यह सबसे नीचे रहा है। इसके बाद इंफोसिस, एलएंडटी, कोटक बैंक, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और टेक महिंद्रा रहे हैं। दूसरी ओर, आईटीसी, मारुति, टाइटन, एसबीआई और एशियन पेंट्स लाभ में रहे हैं। सेंसेक्स के घटकों में से 25 शेयर गिरावट में बंद हुए जबकि 5 हरे रंग में बंद हुए।

बता दें कि सुबह शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 116.47 अंक या 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,441.86 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 33.75 अंक या 0.19 फीसदी गिरकर 17,746.25 पर दर्ज किया गया था। यह गिरावट यहीं नहीं रुकी, दिन चढ़ने के साथ ही दोनों इंडेक्स में गिरावट भी बढ़ती गई और कारोबारी दिन पूरा होने पर दोनों ही इंडेक्स घाटे के साथ बंद हुए।

वहीं, निफ्टी सुबह अपने पिछले बंद से निचले स्तर पर खुला था। यह 17,767.75 अंक खुला और दिन में सबसे ऊपर सिर्फ 17,781.15 अंक तक ही जा पाया जबकि इसने 17,511.15 अंक का आज का सबसे निचला स्तर भी टच किया। कारोबारी दिन खत्म होने पर भी यह घाटे में ही कारोबार कर रहा था। यह कुल 219.80 अंक या 1.24 फीसदी की गिरावट के साथ 17,560.20 अंक पर बंद हुआ है।

निफ्टी के शीर्ष पांच लाभ वाले शेयर HEROMOTOCO, BAJAJ-AUTO, DIVISLAB, MARUTI और ITC रहे हैं जबकि सबसे ज्यादा घाटे वाले शेयर HDFC, ONGC, SBILIFE , GRASIM और INFY रहे हैं।