नई दिल्ली। हैंडसेट निर्माता कंपनी Motorola जल्द भारतीय बाजार में अपने नए प्रोडक्ट्स उतार सकती है, Moto G51 और Moto G31 को लॉन्च करने के बाद अब Motorola Moto G71 के भारत में लॉन्च को लेकर खबरें सामने आ रही हैं।
ग्लोबल मार्केट में मोटोरोला ने 5 स्मार्टफोन्स लॉन्च किए थे जिसमें से अभी तक केवल भारत में 2 ही हैंडसेट्स उतारे गए हैं। मोटो जी71 को लेकर सामने आ रही डीटेल्स के बारे में आइए आपको विस्तार से जानकारी देते हैं। Moto G51 और Moto G71 दो मिड-रेंज डिवाइस के अलावा Motorola के पास दो प्रीमियम स्मार्टफोन्स भी हैं जिसमें Moto Edge X30 (Snapdragon 8 Gen 1 से पैक्ड) शामिल है।
स्पेसिफिकेशन: कई मार्केट्स में मोटो जी71 को लॉन्च किया जा चुका है तो ऐसे में फोन के बारे में पहले से जानकारी है। फोन में फुल-एचडी प्लस ओलेड डिस्प्ले के साथ 6.4 इंच की डिस्प्ले है जो 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाना संभव है।
कैमरा की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा तो वहीं सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर है। 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की दमदार बैटरी है।
कीमत: यूरोप में इस Motorola Mobile फोन की कीमत 299.99 यूरो (लगभग 25,200 रुपये) है तो वहीं 8 जीबी रैम और 128 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 1699 यूरो (लगभग 20,000 रुपे) है। भारतीय बाजार में इस हैंडसेट की कीमत 20 हजार रुपये के आसपास होने की उम्मीद है।