50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च होगा Tecno Pova 5G फ़ोन

0
341

नई दिल्ली। टेक्नो ने इस हफ्ते की शुरुआत में अपने पहले 5G स्मार्टफोन Tecno Pova 5G को नाइजीरिया में लॉन्च किया था। अब कंपनी इस फोन को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। गिजनेक्स्ट को दिए गए एक इंटरव्यू में Transsion India के सीईओ अरिजीत तालपात्रा ने कहा कि यह फोन भारत में जनवरी के तीसरे या चौथे हफ्ते में एंट्री कर सकता है। इसके साथ उन्होंने फोन की कीमत के बारे में बताया कि यह 18 से 20 हजार रुपये के बीच के प्राइसटैग के साथ आएगा।

फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.9 इंच का फुल एचडी+ IPS LCD पंच-होल पैनल ऑफर कर रही है। कंपनी का यह फोन सिंगल स्टोरेज वेरियंट- 8GB LPDDR5 रैम और 128GB के UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 चिपसेट ऑफर कर रही है, जो Mali G68 GPU के साथ आता है।

फोटोग्राफी के लिए टेक्नो के इस पहले 5G स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का सेंसर और एक AI लेंस दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में ड्यूल फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है।

फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड HiOS पर काम करता है। बैटरी की बात करें तो इस फोन में आपको 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 6000mAh की बैटरी मिलेगी। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस यह फोन 3.5mm हेडफोन जैक के साथ आता है और नाइजीरिया में इसकी कीमत NGN 129,000 (करीब 23,300 रुपये) है।