रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 मोटरसाइकिल की डिटेल्स लीक, टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट

0
301

नई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) 2022 में एक नई मोटरसाइकिल स्क्रैम 411 (Scram 411) के लॉन्च को लेकर तैयारी कर रही है। लेकिन लॉन्च से पहले इसकी जानकारी समाने आई है।

रॉयल एनफील्ड स्क्रैम (Royal Enfield Scram 411) को नए डुअल-टोन पेंट थीम में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। हालांकि इससे पहले भी इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, लेकिन नई फोटो में पहली बार इसे लाल और काले कलर के डुअल टोन पेंट में देखा गया हैं।

नई फोटो में इसके ड्यूल-टोन रेड-ब्लैक फ्यूल टैंक को देखा जा सकता है, जबकि इस मोटरसाइकिल के कई पार्ट्स को काले कपड़े में से कवर किया हुआ है। हालांकि इसके सर्कुलर हेडलैंप के चारों तरफ फ्रंट काउल पर ब्रश एल्यूमीनियम फिनिश के साथ देखे जा सकते है। यह डिजाइन और लेआउट इसके डोनर मॉडल, हिमालयन की याद दिलाता है। स्क्रैम 411 में 19 इंच के छोटे फ्रंट व्हील और बेक व्हील 17-इंच के है।

इंजन: स्क्रैम 411 के बारे में ये कहा जा रहा है कि इसमें 19 इंच के छोटे फ्रंट व्हील दिए जाएंगे, हिमालयन में 21 इंच के व्हील मिलते हैं। पिछला पहिया 17-इंच का स्पोक व्हील दिया गया है। स्क्रैम के सेंटर में कंपनी का प्रचलित इंजन 411cc, सिंगल-सिलेंडर यूनिट दिया गया है। ये अधिकतम शक्ति (maximum power) के 24.3 बीएचपी का टार्क जनरेट करता है।

कीमत: स्क्रैम 411 (Scram 411) की बिक्री अगले साल फरवरी में शुरू हो जाएगी। लॉन्च होने पर, इसकी कीमत लगभग 1.90 लाख (एक्स-शोरूम) के करीब होगी। हालांकि कंपनी ने इसकी कीमत के संबंध में कोई जानकारी शेयर नहीं की है।