दिल्ली सर्राफा/ सोना-चांदी के दाम फिर से तेज, जानिए आज के भाव

0
304

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत मंगलवार को 80 रुपये की तेजी के साथ 47,233 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। पिछले कारोबार में सोना 47,153 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 580 रुपये की तेजी के साथ 61,266 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 60,686 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,814 डॉलर प्रति औंस और चांदी सपाट होकर 23.07 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज, सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज), तपन पटेल ने कहा, मंगलवार को कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमतों के साथ सोना 1,814 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। कमजोर डॉलर और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में गिरावट के कारण सोने की कीमतों में तेजी आई। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 34 पैसे उछलकर 74.66 पर बंद हुआ।

चांदी वायदा
मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को चांदी की कीमत 202 रुपये की तेजी के साथ 62,503 रुपये प्रति किलो हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 202 रुपये यानी 0.32 प्रतिशत बढ़कर 62,503 रुपये प्रति किलो हो गया। इस वायदा अनुबंध में 10,542 लॉट के लिये सौदे किये गये।