मैपमाईइंडिया 53 फीसदी से भी ज्यादा प्रीमियम पर लिस्ट, निवेशकों की बल्ले-बल्ले

0
315

मुंबई। डिजिटल मैपिंग करने वाली कंपनी मैपमाईइंडिया (MapmyIndia) की मूल कंपनी CE Info Systems का आईपीओ (IPO) में निवेश करने वालों की बल्ले बल्ले रही। इसके शेयर आज बीएसई पर 53.05 प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए। इसका एक शेयर 1033 रुपये में इश्यू किया गया था जबकि इसकी लिस्टिंग 1581 रुपये पर हुई।

आईपीओ की करीब 155 गुना मिला था सब्सक्रिप्शन
CE Info Systems के आईपीओ को निर्गम के अंतिम दिन तक 154.71 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। एनएसई के अनुसार कंपनी की तरफ से बिक्री के लिये रखे गये 70.44 करोड़ शेयरों के बदले 108.98 करोड़ से भी अधिक शेयरों के लिये बोली मिली थी।

क्यूआईबी श्रेणी में ज्यादा सब्सक्रिप्शन
इस आईपीओ को खुदरा श्रेणी में 15.20 गुना, पात्र संस्थागत खरीदारों के मामले में 196.36 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों क्यूआईबी की श्रेणी में 424.69 गुना अभिदान मिले। कंपनी ने इससे पहले एंकर निवेशकों से 312 करोड़ रुपये जुटाये थे। आईपीओ के लिए एक शेयर मूल्य दायरा 1,000 से 1,033 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था जबकि शेयर का इश्यू प्राइस 1033 रुपये तय किया गया था।

किन निवेशकों के लिए कितना आरक्षण
इश्यू में आधे शेयरों को पात्र संस्थागत निवेशकों (QIB), 15 फीसदी शेयरों को गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए आरक्षित रखा गया था। 35 फीसदी शेयर खुदरा निवेशकों (retail investors) के लिए रखे गए थे। आईपीओ से पहले इस कंपनी में प्रमोटर रश्मि वर्मा की हिस्सेदारी 35.88 फीसदी और राकेश कुमार वर्मा की हिस्सेदारी 28.65 फीसदी थी।

क्वालकॉम ने बेची हिस्सेदारी
मैपमाईइंडिया की शुरुआती निवेशक क्वालकॉम ने इस आईपीओ में अपनी 5 फीसदी हिस्सेदारी बेची है। इससे सेमीकंडक्टर बनाने वाली इस दिग्गज को अपने मौजूदा निवेश पर करीब 20 गुना रिटर्न मिला। क्वालकॉम ने करीब 13 साल पहले पहली बार मैपमाईइंडिया में निवेश किया था। जापानी मैपिंग कंपनी जेनरिन ने मैपमाईइंडिया की 9 फीसदी हिस्सेदारी का एक तिहाई बेचा है। मैपिंग कंपनी का रेवेन्यू सितंबर में समाप्त छमाही में करीब दोगुना होकर 100 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 55 करोड़ रुपये रहा था।