रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में सोमवार को धनिया की आवक 4400 बोरी की रही । लिवाली निकलने से चालू मालों में धनिया के भाव 50 से 75 रुपये तेज रहे।कारोबारी सूत्रों के अनुसार बाजार शुरुआत में 50 से 75 रुपये की मंदी के साथ खुले थे, जो ऑक्शन के बीच कवरिंग होकर पुनः समान भावों पर बने दिखाई दिए।
हल्के चालू मालो के भावों में थोड़ी नरमी दिखाई दी। ऐसी नरमी 7400 से 7800 रुपये के बीच मे बिकने वाले कुछ चालू ईगल टाइप के मालों में भी बनी रही। वहीं 7000 से 7400 रुपये के बीच बिकने वाले चालू मालों में बाजार इसके ठीक उलट 50 से 75 रुपये तेज रहे। लेवाली शुरुआत में कमजोर तथा नीलामी के अंत मे अच्छी दिखाई दी। धनिया की प्रमुख किस्मों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे-
धनिया बादामी 7250 से 7500 रुपये, धनिया ईगल 7600 से 8050 रुपये, धनिया स्कूटर 8200 से 8600 रुपये, धनिया रंगदार कोल्ड क्वालिटी 8800 से 9500 रुपये, धनिया बेस्ट ग्रीन 10000 से 11600 रुपये, धनिया पुराना ओल्ड 6700 से 7800 रुपये प्रति क्विंटल।