Oppo Reno 7 सीरीज के 5G स्मार्टफोन भारत में जल्द होंगे लॉन्च जानिए कीमत

0
272

नई दिल्ली। Oppo अपनी Reno 7 Series के स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस सीरीज के तहत कंपनी दो स्मार्टफोन Oppo Reno 7 5G और Oppo Reno 7 Pro 5G को लॉन्च करने वाली है। दोनों स्मार्टफोन्स के जनवरी में भारत में लॉन्च होने की संभावना है। रेनो 7 सीरीज के भारत में लॉन्च होने में कुछ हफ्ते बचे हैं, लेकिन इसी बीच इनकी कीमत का खुलासा हो गया है।

91 मोबाइल्स की रिपोर्ट के अनुसार भारत में ओप्पो रेनो 7 5G की कीमत 28 हजार रुपये से लेकर 31 हजार रुपये के बीच हो सकती है। वहीं, रेनो 7 प्रो 5G 41 हजार रुपये से लेकर 43 हजार रुपये के बीच के प्राइसटैग के साथ आएगा। दोनों स्मार्टफोन के रैम और इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

ओप्पो रेनो 7 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन: फोन में कंपनी 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.43 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट और 20:9 केआस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। कंपनी का यह फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के UFS 3.1 स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट लगा है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको एलईडी फ्लैश के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल और एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा से लैस इस फोन में कंपनी 4500mAh की बैटरी ऑफर कर रही है, जो 60 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ओप्पो रेनो 7 प्रो 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन: कंपनी इस फोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.55 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दे रही है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 90Hz है। 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के UFS 3.1 स्टोरेज ऑप्शन वाले इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 मैक्स प्रोसेसर लगा है। फोन के रियर में आपको तीन कैमरे मिलेंगे। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक वाइड-ऐंगल शूटर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 65 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी दी गई है।