क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन की कीमत 43 लाख के पार, 2.69 फीसदी की तेजी

0
337

नई दिल्ली। क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन का दाम एक लाख रुपये से ज्यादा बढ़ गया। आज दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन की कीमत 1,13,933 रुपये के इजाफे के साथ 43,52,376 रुपये हो गई। इसमें 2.69 फीसदी की तेजी आई। इस कीमत पर बिटक्वाइन का बाजार पूंजीकरण भी घटकर 76.9 खरब रुपये पर पहुंच गया है। दुनियाभर में बिटक्वाइन को लेकर रुझान लगातार बढ़ रहा है, लेकिन बीते दो दिनों से इस डिजिटल करेंसी के दामों में भारी कमी देखने को मिल रही है।

विश्लेषकों ने पहले अनुमान लगाया था कि नवंबर में बिटक्वाइन दोबारा 48,00,000 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच सकता है, जिसे इस पसंदीदा क्रिप्टोकरेंसी ने पास कर लिया था। इसके साथ ही आने वाले समय में विश्लेषकों ने इसके 98000 डॉलर (73,50,000 रुपये) के स्तर को छूने का अनुमान लगाया है और दिसंबर में यह दोबारा रिकॉर्ड तोड़कर एक लाख डॉलर यानी करीब 75 लाख रुपये पर पहुंच जाएगा। साल 2021 के अंत तक इसकी कीमत 1,35,000 डॉलर (1,01,25,000 रुपये) तक पहुंचने की संभावना जताई गई है।

क्रिप्टोकरेंसी आभाषी करेंसी है यानी आप इसे देख नहीं सकते। आसान शब्दों में कहें तो आप इसे डिजिटल रुपया कह सकते हैं। क्रिप्टोकरेंसी को कोई बैंक जारी नहीं करती है। इसे जारी करने वाले ही इसे कंट्रोल करते हैं। इसका इस्तेमाल डिजिटल दुनिया में ही होता है। वर्तमान में विश्व में बिटक्वान के साथ ही कई तरह की वर्चुअल करेंसी मौजूद हैं। मगर इनमें से बिटक्वाइन का मूल्य सबसे अधिक है।पिछले कुछ समय से निवेशकों का आकर्षण बिटक्वाइन की ओर तेजी से बढ़ा है। बिटक्वाइन ने निवेशकों को जोरदार रिटर्न भी दिया है।