एक्स्ट्रा मार्क्स के ब्रांड की नई पहचान नया लोगो लॉन्‍च

0
347

कोटा। अग्रणी डिजिटल एजुकेशन सोल्यूशंस प्रोवाइडर एक्सट्रा मार्क्स कंपनी ने अपना नया लोगो, विजुअल पहचान और कैटेगरी में अपनी पोजीशन के लॉन्‍च करने की आज घोषणा की है। कंपनी की ब्राडिंग के मूल तत्व नए विजुअल एसेट्स बन गए हैं।

इसमें कंपनी का लोगो और वन-स्टॉप लर्निंग ऐप सोल्यूशन शामिल है। इसमें एक्सट्रा मार्क्स के सिद्धांतों और मूल्यों की झलक मिलती है। यह नई ब्रांडिंग पहले ही आंतरिक और बाहरी कम्युनिकेशन चैनल पर लाइव हो चुकी है। द लर्निंग ऐप का लेटेस्ट वर्जन आईओएस और एंड्रॉयड डिवाइस के यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

इस लॉन्‍च के तहत कंपनी ने फ्लैगशिप प्रॉडक्ट एक्सट्रा मार्क्स- द लर्निंग ऐप में प्रयोगात्मक रूप से पूरी तरह बदलाव किया है। एक्सट्रामार्क्स में 12वीं कक्षा तक के लर्नर्स, जेईई, नीट सेग्मेंट्स को ऐप में एकीकृत किया गया है। इसके अलावा एक्सट्रा मार्क्स- द लर्निंग ऐप में स्कूल बेस्ड सोल्यूशंस जैसे असेसमेंट सेंटर और लाइव क्लास प्लेटफॉर्म को शामिल किया गया है।

इससे यह ऐप सभी श्रेणियों के लर्नर्स के लिए वन स्टॉप लर्निंग डेस्टिनेशन बन गई है। इसमें लर्नर्स को शिक्षा प्रदान करने के लिए मीडिया-रिच मॉड्यूल, लाइव क्लासेज, रेकार्डेड लेक्चर का प्रबंध है। साथ ही यूजर्स को इसमें अपने प्राइवेट स्कोर को बढ़ाने की क्षमता भी निखरती है।

इसमें महत्वपूर्ण सवालों पर ध्यान दिया जाता है। लर्नर्स की विषय से संबंधित किसी भी समस्या को सुलझाने के लिए इसमें अनगिनत डाउट सॉल्विंग सेशन भी है। इस ऐप से लर्नर्स के अनुकूल टेस्ट भी लिए जा सकते हैं। इस लोगो का नया अवतार हवाईजहाज के आकार में बनाया गया है। यह ज्यादा व्यक्तिगत, रचनात्मक और संपूर्ण रूप से सीखने और पढ़ने का प्रतीक है।

इस मौके पर एक्सट्रा मार्क्स के सीईओ ऋत्विक कुलश्रेष्ठ ने कहा, “महामारी के बाद पूरी शिक्षा प्रणाली में नए जमाने के स्‍टूडेंट्स को डिजिटल शिक्षा प्रणाली ने अपनी ओर आकर्षित किया है। इसने हमें समय के साथ आगे बढ़ने का मौका दिया है। इससे एक्सट्रा मार्क्स की समावेशी, सहज और तकनीक से लैस लर्निंग सोल्यूशंस प्रदान करने की प्रतिबद्धता है।