Samsung Galaxy A13 4G फोन का पहला प्रोडक्शन भारत में शुरू

0
263

नई दिल्ली। सैमसंग स्मार्टफोन के 4G वर्जन पर भी काम कर रहा है, जिसे Galaxy A13 4G कहा गया है और इस फोन का पहला प्रोडक्शन भारत में शुरू हो गया है। Samsung A सीरीज में एक नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जिसे Galaxy A13 5G नाम दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी A13 5G के 2022 की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है।

यह स्मार्टफोन सैमसंग का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन होने की उम्मीद है। इस महीने की शुरुआत में टिपस्टर स्टीव हेमरस्टोफ़र ने गैलेक्सी ए13 5जी के रेंडर्स का खुलासा किया था। बाद में, डिवाइस के स्पेसिफिकेशन को ऑनलाइन इत्तला दी।

इंडस्ट्री के सूत्रों के अनुसार, सैमसंग ने अपने ग्रेटर नोएडा कारखाने में Samsung Galaxy A13 4G का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। हमें स्मार्टफोन के प्रमुख डिजाइन की डिटेल्स भी मिली है। यह ग्लॉसी फिनिश के साथ प्लास्टिक के रियर पैनल के साथ आएगा और इसमें क्वाड-कैमरा सेटअप होगा, जैसा कि हमने गैलेक्सी A52s 5G पर देखा था। Samsung Galaxy A13 4G के निचले किनारे पर 3.5 मिमी हेडफोन जैक, यूएसबी-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल होगा। वहीं, दाहिने किनारे पर पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर होगा।

संभावित स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी A13 4G 6.48-इंच FHD+ LCD वाटरड्रॉप नॉच के साथ आने की उम्मीद है। इसके अलावा, स्मार्टफोन Mediatek Dimensity 700 चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है। हुड के तहत चिपसेट को 4GB/6GB रैम और 64GB/128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP का मुख्य कैमरा, 5MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी 25W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ आने की उम्मीद है। अफवाहों के मुताबिक, Galaxy A13 4G की कीमत करीब 250 डॉलर (करीब 18,720 रुपये) हो सकती है।