सेंसेक्स 112 अंक गिरकर 60,440 और निफ्टी 18,050 के नीचे बंद

0
229

मुंबई। शेयर बाजार आज गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स बिकवाली के दबाव में 112 पॉइंट्स (0.19%) गिरकर 60,433 पर बंद हुआ। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 24 अंक (0.13%) गिरकर 18,044 पर बंद हुआ।

आज सुबह सेंसेक्स 64 पॉइंट्स तेजी के साथ 60,609 पर खुला था। दिन में इसने 60,670 का हाई बनाया जबकि 60,213 का निचला स्तर बनाया। निफ्टी दिन में 18,112 का हाई बनाया था। सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 14 शेयर्स बढ़त के साथ बंद हुए। गिरावट वाले शेयर्स में मारुति, बजाज फाइनेंस, टाइटन, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक तथा टाइटन थे। बढ़त वाले शेयर्स में डसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एयरटेल और अन्य रहे।

निफ्टी के 50 शेयर्स में से 25 शेयर बढ़त में रहे जबकि 25 शेयर गिरावट में रहे। गिरावट वाले शेयर्स में ब्रिटानिया, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस रहे। बढ़त वाले शेयर्स में टाटा मोटर्स, हीरो मोटो कॉर्प, एसबीआई आदि रहे।