मुंबई। बॉलिवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है। इसके साथ ही वह सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्टिव रहते हैं और अपने से जुड़े अपडेट्स शेयर करते रहते हैं। अब अमिताभ बच्चन ने अपनी पहली फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ (Saat Hindustani) के सेट से तस्वीरें शेयर कर बताया है कि फिल्म इंडस्ट्री में 52 साल पूरे (Amitabh Bachchan 52 Years in Bollywood) कर लिए है।
अमिताभ बच्चन ने रविवार को अपने ट्विटर हैंडल पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में वह खड़े हुए हैं और दूसरी तस्वीर में फिल्म के दूसरे लोगों के साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने अपनी इन तस्वीरों के साथ लिखा, ’15 फरवरी 1969 को मेरी पहले फिल्म सात हिंदुस्तानी साइन की और ये 7 नवंबर 1969 को रिलीज हुई… आज 52 साल पूरे किए।’
अमिताभ बच्चन की डेब्यू फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ को ख्वाजा अहमद अब्बास ने लिखा और डायरेक्ट किया था। ये फिल्म सात भारतीयों की कहानी है। जिन्होंने गोवा को पुर्तगाली औपनिवेशिक शासकों से मुक्त कराने की कोशिश करते हैं। इस फिल्म ने उस दौरान कई पुरस्कार अपने नाम किए थे और अमिताभ बच्चन को इंडस्ट्री में स्थापित कर दिया।
‘सात हिंदुस्तानी’ से डेब्यू करने के बाद अमिताभ बच्चन ने 200 से अधिक फिल्मों में काम किया है। उन्हें अपने शानदार करियर में बेस्ट ऐक्टर के लिए चार नैशनल फिल्म अवॉर्ड और दादासाहब फाल्के अवॉर्ड मिला है। अमिताभ बच्चन अभी इंडस्ट्री में सक्रिय हैं।
अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें तो फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय, नागार्जुन अक्किनेनी, डिंपल कपाड़िया के साथ नजर आएंगे। वह फिल्म ‘मेडे’ में अजय देवगन के साथ और फिल्म ‘झुंड’ में भी दिखाई देंगे। इसके अलावा अमिताभ बच्चन हॉलिवुड फिल्म ‘द इंटर्न’ के रीमेक और डायरेक्टर विकास बहल की फिल्म ‘गुड बाय’ में काम करते नजर आएंगे।
साल 1999 की बात है जब अमिताभ बच्चन की कंपनी अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ABCL) को भारी नुकसान हुआ था। यह कंपनी फिल्म प्रॉडक्शन, डिस्ट्रीब्यूशन और इवेंट मैनेजमेंट का काम करती थी। कंपनी पर भारी कर्ज हो गया था। इस कठिन दौर के बारे में अमिताभ बच्चन ने 2013 में दिए एक इंटरव्यू में खुलकर बताया था।
एक इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन ने बताया था कि उनके ऊपर अलग-अलग लोगों का लगभग 90 करोड़ रुपये का कर्ज हो गया था। उन्होंने कहा, ‘मैंने दूरदर्शन सहित उन सभी के पैसे वापस कर दिए। जब उन्होंने ब्याज मांगी तो इसके बदले मैंने उनके लिए विज्ञापन कर दिए।’
जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता
अमिताभ बच्चन को अपने बुरे दौर में बहुत कुछ सुनना पड़ा था। उन्होंने कहा, ‘मैं इस बात को कभी नहीं भूल सकता कि कैसे लेनदार हमारे दरवाजे पर आ जाते थे, गालियां और धमकियां दिया करते थे। इससे भी बुरा तो वह था जब वे हमारे घर ‘प्रतीक्षा’ की कुर्की करने आ पहुंचे थे।’
अमिताभ बच्चन ने आगे कहा, ‘मेरे 44 साल के करियर में यह सबसे खराब दौर था। मैं बैठकर सोचने पर मजबूर हो गया और सोचने लगा कि मैं क्या-क्या कर सकता हूं। मुझे जवाब मिला कि मुझे ऐक्टिंग आती है। इसके बाद मैं अपने घर के पीछे रहने वाले यश चोपड़ा के पास गया और उनसे फिल्मों में काम मांगा। उन्होंने मुझे तुरंत ही मोहब्बतें जैसी बड़ी फिल्म दे दी।’
इसके बाद अमिताभ बच्चन ने साल 2000 में फिल्म ‘मोहब्बतें’ और ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में टेलिविजन डेब्यू से जोरदार वापसी की। इसके बाद अमिताभ बच्चन की पॉप्युलैरिटी में पहले से भी ज्यादा इजाफा हो गया। अमिताभ बच्चन ने इसके बाद कभी खुशी कभी गम, आंखें, बागबान, खाकी, देव, लक्ष्य, वीर-जारा, बंटी और बबली, चीनी कम, भूत नाथ, सरकार, पा, पीकू, पिंक और गुलाबो सिताबो जैसी एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दी हैं।
अमिताभ बच्चन पिछली बार आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ में नजर आए थे। अब अमिताभ बच्चन की कई फिल्में आने वाली हैं। इनमें चेहरे, झुंड, ब्रह्मास्त्र शामिल हैं। अमिताभ फिल्म मेडे और गुडबाय की भी शूटिंग कर रहे हैं।