देश में सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान में, दाम रिकॉर्ड 122 रुपये लीटर के पार हुए

0
218

नई दिल्ली/कोटा। दिवाली से पहले पेट्रोल-डीजल (Petrol-diesel) की कीमतों में तेजी का सिलसिला आज छठे दिन भी जारी रहा। राजस्थान में पेट्रोल 122 रुपये प्रति लीटर और डीजल 113 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है। सबसे ज्यादा बढ़ोतरी श्रीगंगानगर में 71 पैसे की हुई है। इसके बाद देश में सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान में बिक रहा है। पिछले छह माह में पेट्रोल 21.41 रुपये और डीजल 20.20 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है।

सरकारी तेल कंपनियों ने हफ्ते के पहले दिन (Oil PSUs) पेट्रोल और डीजल के दाम में 35-35 पैसे की बढ़ोतरी कर दी। इस बढ़ोतरी के बाद श्रीगंगानगर में पेट्रोल 71 पैसे उछल कर 122.23 रुपये प्रति लीटर और डीजल 69 पैसे महंगा होकर 113.13 रुपये प्रति लीटर के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया है। कोटा में पेट्रोल 38 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 116.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल 40 पैसे तेज होकर 107.85 रुपये प्रति लीटर पर जा पहुंचा। दिल्ली के बाजार (Delhi Market) में सोमवार को इंडियन ऑयल (IOC) के पंप पर पेट्रोल प्रति लीटर 35 पैसे महंगा हो कर 109.69 रुपये पर पहुंच गया। डीजल की कीमत भी 35 पैसे बढ़कर 98.42 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

बीते 27 दिनों में 8.50 रुपये महंगा हो चुका है पेट्रोल
सितंबर के अंतिम दिनों से जो पेट्रोल की कीमतें बढ़नी शुरू हुई, वह आज भी जारी है। हां, बीच में कुछ दिनों के लिए भी इसे जरूर विराम मिला। पेट्रोल की कीमतों में देखें तो बीते 27 दिनों में ही यह 8.50 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

30 दिनों में 9.80 रुपये महंगा हुआ डीजल
24 सितंबर से यहां जो डीजल में आग लगनी शुरू हुई वह आज भी नहीं रूकी। पेट्रोल के मुकाबले डीजल ज्यादा महंगा हुआ है। बीते 30 दिनों में ही यह 9.80 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
दिल्ली109.6998.42
मुंबई115.50106.62
चेन्नई 106.35102.59
कोलकाता110.15101.56
भोपाल118.46107.90
श्रीगंगानगर 122.23 113.13
कोटा116.49 107.85

कच्चे तेल में मामूली तेजी
अमेरिका समेत दुनियाभर के देशों में तेल की मांग बढ़ती जा रही है और यह कोरोना पूर्व स्तर के करीब पहुंच गई है। पिछले हफ्ते कच्चा तेल (crude oil) 85 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया था जो 2014 के बाद इसका उच्चतम स्तर है। हालांकि सोमवार को शुरुआती कारोबार में सिंगापुर के मार्केट में इसमें मामूली तेजी देखने को मिल रही है। गोल्डमैन सैक्स के मुताबिक अगले साल कच्चे तेल की कीमत 110 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच सकती है।