नई Kawasaki Versys 1000 भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

0
253

नई दिल्ली। 2022 Kawasaki Versys 1000 launched: जापान की प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी कावासाकी मोटर्स ने नए Versys 1000 को भारत में लॉन्च कर दिया है, कंपनी ने इस एडवेंचर टूरिंग मोटरसाइकिल को 11.55 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) की कीमत पर लॉन्च किया है। बता दें, Kawasaki Versys 1000 कंपनी के एडवेंचर टूरिंग लाइन-अप में रेंज-टॉपिंग मॉडल है। नई एडवेंचर टूरिंग मोटरसाइकिल को नए कैंडी लाइम ग्रीन पेंट स्कीम के साथ उतारा गया है, वहीं कंपनी इस बाइक के लिए बुकिंग पहले ही शुरू कर चुकी है, जबकि डिलीवरी अगले महीने शुरू होंगी।

बाइक में कोई मकैनिकल बदलाव नहीं किया गया है, और यह 1,043cc, इनलाइन-फोर, लिक्विड-कूल्ड इंजन से लैस है, जो 9,000 rpm पर 118 bhp की अधिकतम पावर और 102 Nm का पीक टॉर्क देता है। इस इंजन को सिक्स-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बता दें, कंपनी के Versys लाइन अप में Versys 650 और Versys-X 300 भी शामिल हैं।

डिजाइन और फीचर्स
बाइक की अन्य हाईलाइट्स में ट्विन एलईडी हेडलैम्प्स, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रेडियल माउंटेड फ्रंट ब्रेक कैलिपर्स, असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ लगाए गए पावर सॉकेट और राइडर फ्रेंडली एर्गोनॉमिक्स शामिल हैं। इसके अलावा नई मोटरसाइकिल के इलेक्ट्रॉनिक राइडर एड्स में कावासाकी कॉर्नरिंग मैनेजमेंट फंक्शंस, क्रूज कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (टीसीएस) और एबीएस भी दिए जाएंगे।

वारंटी को बढ़ाने का अवसर
कावासाकी टूरिंग मोटरसाइकिल एक एल्यूमीनियम ट्विन-ट्यूब फ्रेम पर आधारित है। इसके फ्रंट में 150 एमएम ट्रेवल के साथ 43 एमएम इनवर्टेड फोर्क्स और 152 एमएम ट्रैवल के साथ रियर में एडजस्टेबल गैस-चार्ज्ड मोनो-शॉक एब्जॉर्बर मिलता है। नई कावासाकी वर्सेज 1000 का वजन 255 किलोग्राम है और इसमें 21 लीटर का विशाल ईंधन टैंक है। गौरतलब हो कि कंपनी ने इस स्पोर्ट्स टूरर के लिए के-केयर पैकेज लॉन्च करने की घोषणा की है। इस पैकेज में मोटरसाइकिल के लिए एक विस्तारित वारंटी शामिल है।