Google ने Play Store से हटाए 150 से ज्यादा खतरनाक ऐप्स, यहां देखें लिस्ट

0
297

नई दिल्ली। Google की तरफ से फर्जी ऐप्स पर पड़ी कार्रवाई की गयी है। रिपोर्ट के मुताबिक Google के अपने प्ले स्टोर (Play Store) ऐप से 150 से ज्यादा खतरनाक ऐप्स को हटा दिया है। यह सभी ऐप्स UltimaSMS कैंपेन में शामिल थे। इन ऐप्स की मदद से फ्रॉड को अंजाम दिया जाता था। ऐप यूजर्स को प्रीमियम SMS सर्विस के लिए साइन इन करने का लालच देते थे। जिसके बाद यूजर्स की अहम जानकारी चोरी कर लेते थे। इस तरह फ्रॉड की घटना की जाती थी। अगर आपके स्मार्टफोन में यह खतरनाक ऐप्स मौजूद हैं, तो उन्हें तुरंत डिलीट कर दें।

Avast Antivirus के ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक ऐप्स को 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया था। यह सभी ऐप्स एक तरह से काम करते थे। UltimaSMS कैंपेन का हिस्सा रहने वाले ये ऐप्स गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध थे। जब यूजर्स इन ऐप्स को google Play Store से डाउनलोड करते थे, तो ऐप यूजर के लोकेशन, IMEI और फोन नंबर को ट्रैक कर लेते थे।

चोरी करते हैं यूजर्स का सिक्योर डेटा
फोन का IMEI नंबर, लोकेशन और कॉन्टैक्ट नंबर हासिल करने के बाद स्कैमर्स तय करते हैं कि स्कैम किस देश और किस भाषा में किया जाएगा। ऐप्स यूजर से फोन नंबर और इमेल एड्रेस की डिमांड करते है। इससे ऐप को एडवरटाइजिंग के लिए एक्सेस मिल जाता था। जिन ऐप से स्कैम को अंजाम दिया जाता है, उसमें कस्टम कीबोर्ड, QR कोड स्कैनर, वीडियो और फोटो एडिटर, स्पैम कॉल ब्लॉकर, कैमरा फिल्टर जैसी कैटेगरी के ऐप्स शामिल होते हैं।

यहां चेक करें बैन ऐप्स की लिस्ट