राजस्थान में पेट्रोल रिकॉर्ड 121 रुपये और डीजल 112 रुपये लीटर के पार

0
375

नई दिल्ली/कोटा। कच्चा तेल (Crude Oil) करीब 10 फीसदी चढ़ गया है। इसका असर दुनिया भर के पेट्रोल-डीजल बाजार (Petrol-Diesel Market) पर पड़ रहा है। घरेलू बाजार (Domestic Market) में आज लगातार चौथे दिन पेट्रोल-डीजल बाजार (Petrol Diesel Market) में आग लगी। आज भी दोनों ईंधनों के दाम बढ़े हैं। केंद्र और राज्य सरकार की हठधर्मिता के कारण राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के दामों में नित नए तेजी के रिकॉर्ड बन रहे हैं। शनिवार को पेट्रोल 121 और डीजल की कीमतें 112 रुपये प्रति लीटर के ऐतिहासिक स्तर पर पहुँच गई हैं ।

श्रीगंगानगर में पेट्रोल 37 पैसे बढ़कर रिकॉर्ड 121.16 रुपये प्रति लीटर और डीजल भी 38 पैसे महंगा होकर रिकॉर्ड 112.06 रुपये प्रति लीटर पर जा पहुंचा। कोटा में पेट्रोल 37 पैसे उछल कर 115.74 रुपये 38 पैसे महंगा होकर 107.07 रुपये प्रति लीटर हो गया।

दिल्ली के बाजार (Delhi Market) में शनिवार को इंडियन ऑयल (IOC) के पंप पर पेट्रोल प्रति लीटर 35 पैसे महंगा हो कर 108.99 रुपये पर पहुंच गया। डीजल भी हर लीटर पर 35 पैसे महंगा हो कर 97.72 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
दिल्ली108.9997.72
मुंबई114.81105.86
चेन्नई 105.74101.92
कोलकाता109.46100.84
भोपाल117.71107.13
श्रीगंगानगर121.16 112.06
कोटा115.74 107.07