राजस्थान में एचडीएफसी बैंक ने दिया 13 हजार करोड़ का MSME लोन

0
427

कोटा। राजस्थान में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने एमएसएमई लोन (MSME Loan) का 13 हजार करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। गत 30 सितम्बर तक बैंक के सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग लोन बुक 13 हजार करोड़ से अधिक के स्तर पर रही। राजस्थान में एचडीएफसी बैंक की लोन बुक ने 30 सितम्बर 2021 को गत वर्ष के इसी सत्र की तुलना में 27 प्रतिशत की विकास दर दर्शाई है।

सरकार की ईसीएलजीएस योजना के तहत एचडीएफसी बैंक ने राजस्थान में 49 सौ एमएसएमई यूनिट्स को अग्रिम वितरित किए। बैंक ने 2006 में राजस्थान में एमएसएमईज को ऋण देना आरंभ किया। पिछले 15 वर्षों के दौरान बैंक ने 50 हजार उद्यमों को लोन दिया हैं। ये उद्यम प्रदेश में उद्यमिता की भावना को दर्शाते हैं जो राज्य के 33 जिलों को कवर करने वाले 141 शहरों और कस्बों के लिए आर्थिक विकास रीढ़ कहे जा सकते हैं।

इस बारे में एचडीएफसी बैंक के हेड बिजनेस बैंकिंग राजस्थान एवं गुजरात मनीष मोहन ने बताया कि एमएसएमई आर्थिक विकास की रीढ़ होते हैं, और यह उद्यम सर्वाधिक रोजगार सृजित करते हैं।