नई दिल्ली। Market Cap Of Top Companies: सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 1,52,355.03 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ में एचडीएफसी बैंक और भारतीय स्टेट बैंक रहे। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,246.89 अंक या 2.07 प्रतिशत के लाभ में रहा। बृहस्पतिवार को सेंसेक्स ने पहली बार 61,000 अंक के स्तर को पार किया। शुक्रवार को दशहरा के मौके पर बाजार बंद थे।
समीक्षाधीन सप्ताह में एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 46,348.47 करोड़ रुपये बढ़कर 9,33,559.01 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एसबीआई के बाजार मूल्यांकन में 29,272.73 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 4,37,752.20 करोड़ रुपये रहा। इसी तरह रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 18,384.38 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 17,11,554.55 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 16,860.76 करोड़ रुपये बढ़कर 5,04,249.13 करोड़ रुपये तथा एचडीएफसी की 16,020.7 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 5,07,861.84 करोड़ रुपये रही। कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 15,944.02 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 3,99,810.31 करोड़ रुपये पर और बजाज फाइनेंस का 7,526.82 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,74,467.41 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
हिंदुस्तान यूनिलीवर ने सप्ताह के दौरान 1,997.15 करोड़ रुपये जोड़े और उसका बाजार मूल्यांकन 6,22,359.73 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस रुख के उलट टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का बाजार पूंजीकरण 1,19,849.27 करोड़ रुपये घटकर 13,35,838.42 करोड़ रुपये रह गया। टीसीएस के तिमाही नतीजे उम्मीद के अनुकूल नहीं रहने की वजह से सोमवार को उसके शेयर में छह प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। इन्फोसिस की बाजार हैसियत भी 3,414.71 करोड़ रुपये घटकर 7,27,692.41 करोड़ रुपये रह गई।
शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, एसबीआई और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा।