सेंसेक्स 533 अंक उछलकर 59,300 पर बंद, निफ्टी 17,690 के पार

0
274

मुंबई। शेयर बाजार में चार दिन से चल रहा गिरावट का दौर सोमवार को थम गया। एनएसई के निफ्टी ने 17,700 पॉइंट के पास क्लोजिंग दी। यह 159 पॉइंट यानी 0.91% के उछाल के साथ 17,691 पर बंद हुआ। सेंसेक्स 533 पॉइंट यानी 0.91% उछलकर 59,299 पॉइंट पर रहा। घरेलू शेयर बाजार को रियल्टी, मेटल और पावर शेयरों का सपोर्ट मिला। सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों और निफ्टी के 50 में से 37 शेयरों में मजबूती आई। पावर ग्रिड, कोटक बैंक, नेस्ले, टाइटन, HUL और बजाज ऑटो में गिरावट का रुझान रहा।

शेयरों में हुई चौतरफा खरीदारी
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार में चौतरफा खरीदारी हुई। बीएसई मिड कैप और स्मॉल कैप दोनों में डेढ़ पर्सेंट का उछाल आया। सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। रियल्टी, मेटल और पावर सेक्टर में दो पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया। लिस्टेड शेयरों में से 2,227 में उछाल आया, 961 में कमजोरी रही जबकि 172 शेयर जस के तस रहे। घरेलू बाजार ने हफ्ते के पहले कारोबारी दिन ठोस शुरुआत दी थी। सेंसेक्स 378 पॉइंट की मजबूती के साथ 59,143 पॉइंट पर खुला था। निफ्टी ने भी 83 पॉइंट की बढ़त के साथ 17,615 पॉइंट पर ठोस शुरुआत दी थी।

एशिया में मिला जुला रुझान
जहां तक एशियाई बाजारों की बात है तो वे मजबूती के साथ खुले। लेकिन चीन में रियल एस्टेट दिग्गज चाइना एवरग्रांड को लेकर अनिश्चितता के चलते उन्होंने शुरुआती बढ़त खो दी। ऑस्ट्रेलिया, चीन और भारत में मजबूती जबकि हांगकांग, जापान और कोरिया में कमजोरी दिखी।