नई दिल्ली। पावरफुल बाइक बनाने वाली कंपनी KTM India भारतीय बाजार में कई बाइक लॉन्च करने वाली है। कंपनी इसकी शुरुआत KTM RC125 स्पोर्ट्स बाइक का न्यू जेनरेशन मॉडल के साथ करने जा रही है। इस बाइक को कुछ हफ्तों पहले ही ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया है। अब भारतीय बाजार में नई बाइक इसी महीने, यानी अक्टूबर में लॉन्च की जाएगी। केटीएम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर नई RC125 की टीजर वीडियो जारी किया है, जिससे लॉन्च की पुष्टि हो जाती है।
टीजर वीडियो में व्हाइट और ऑरेंज पेंट स्कीम में नई RC मोटरसाइकिल को दिखाया गया है। टीजर के साथ Coming Soon To India लिखा गया है। डिजाइन की बात करें तो नई केटीएम आरसी 125 को पूरी तरह बदल दिया जाएगा और यह दिखने में अब RC 200 और RC 390 के जैसी नजर आएगी। हाल ही में लीक हुए एक RTO डॉक्यूमेंट से इस अपकमिंग बाइक के अधिकतर स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हो जाता है।
इंजन और पावर: रिपोर्ट के मुताबिक, बाइक में बीएस6 कंप्लायंट 124.7 सीसी का सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 9250 RPM पर 14.2 HP की पावर और 8000 RPM पर 12 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा। मोटरसाइकिल में सिंगल-चैनल एबीएस के साथ दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक दिए जाएंगे। इसकी लंबाई 1965mm, चौड़ाई 701mm, ऊंचाई 1150mm और व्हीलबेस 1347mm होगा।
फीचर्स:नई KTM RC 125 में नए फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है, जो पहले से लगभग 1.5 किलोग्राम हल्का है। इसमें आगे की तरफ USD (अपसाइड डाउन) फ्रंट फॉर्क्स और रियर में मोनो-शॉक एब्जॉर्बर मिलेगा। ग्लोबल मॉडल में इसमें TFT डिस्प्ले भी मिलता है, लेकिन भारत-मॉडल LCD स्क्रीन के साथ पेश किया जा सकता है। वर्तमान में, KTM RC 125 की कीमत 1.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। नए मॉडल की कीमत में थोड़ा इजाफा किया जा सकता है। इसका सीधा मुकाबला Yamaha R15 V4, और Suzuki Gixxer SF 250 जैसी बाइक्स के साथ रहेगा।