Oppo K9 Pro स्मार्टफोन 64 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च, जानिए कीमत

0
296

नई दिल्ली। ओप्पो (Oppo) ने अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह Oppo K9 Pro स्मार्टफोन है। ओप्पो का यह स्मार्टफोन कई प्रीमियम फीचर्स के साथ आया है। इस स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। ओप्पो K9 प्रो स्मार्टफोन MediaTek Dimnesity 1200 प्रोसेसर से पावर्ड है, इसमें अंडर-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में 4,500 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 60W फ्लैश चार्ज को सपोर्ट करती है।

कीमत: Oppo K9 Pro स्मार्टफोन अभी चीन में लॉन्च हुआ है। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 2,199 युआन (करीब 25,100 रुपये) है। यह कीमत 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की है। वहीं, फोन के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 2,699 युआन (करीब 30,800 रुपये) है। लिमिटेड पीरियड के लिए यह स्मार्टफोन 1,999 युआन (करीब 22,800 रुपये) और 2,499 युआन (करीब 28,500 रुपये) के स्पेशल प्राइस पर मिलेंगे। इन स्मार्टफोन की सेल 30 सितंबर से शुरू होगी।

फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा
Oppo K9 Pro स्मार्टफोन में 6.43 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आया है। स्मार्टफोन के टॉप लेफ्ट में पंच होल दिया गया है, जिसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए है। स्मार्टफोन 12GB तक के रैम और 256GB तक के स्टोरेज के साथ आया है। स्मार्टफोन में अंडर-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

Oppo K9 Pro में 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा
ओप्पो K9 Pro स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा, फोन के बैक में 8 मेगापिक्सल का सुपर-वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। फोन में 4,500 mAh की बैटरी दी गई है। फोन में स्टीरियो डुअल स्पीकर्स दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन का वजन 180 ग्राम है।