सेंसेक्स 549 अंक उछल कर 59,476 और निफ्टी 17,708 पर

0
213

मुंबई। शेयर बाजार गुरुवार को शानदार तेजी के साथ खुले। सेंसेक्स 59,358 पर निफ्टी 17,670 पर खुला। फिलहाल सेंसेक्स 548.86 पॉइंट चढ़कर 59,476.19 पर और निफ्टी 161.30 पॉइंट चढ़कर 17,707.95 पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 27 शेयर्स बढ़त के साथ और 3 शेयर्स कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। जिसमें टाटा स्टील के शेयर में 2% और एक्सिस बैंक के शेयर में 1% की तेजी रही।

BSE पर 2,365 शेयर्स में कारोबार हुआ। जिसमें 1,878 शेयर्स बढ़त के साथ और 399 शेयर्स लाल निशान में कारोबार करते दिखे। इसी के साथ BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 260 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। इससे सेंसेक्स बुधवार को 78 पॉइंट गिरकर 58,927 पर और निफ्टी 15 पॉइंट फिसलकर 17,546 पर बंद हुआ था।

US फेड ने ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया
यूएस फेड ने ब्याज दरों में किसी तरह के बदलाव नहीं करने का फैसला किया है। यूएस फेड ने कहा है कि इकोनॉमी को बूस्ट करने के जो भी कदम उठाए जा रहे हैं, वे आगे भी जारी रहेंगे। US फेस ने यह संकेत दिए हैं कि आगे बॉन्ड खरीदारी कम की जाएगी।