सोना पिछले 5 माह के निचले स्तर पर, दो दिन में 800 रुपए सस्ता हुआ

0
226

नई दिल्ली। सर्राफा बाजार में कीमतों में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है। सोने की कीमत जहां बीते 5 माह के निचले स्तर पर चल रही है, वहीं बीते दो दिन में ही 800 रुपए की गिरावट देखी गई है। आज सोना वायदा भाव बिल्कुल फ्लैट खुला है। सोने की कीमत फिलहाल 46000 रुपए प्रति 10 ग्राम के ऊपर बना हुआ है। इस पूरे हफ्ते की बात करें तो सोना वायदा 830 रुपए से ज्यादा सस्ता हो चुका है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अक्टूबर वायदा सोने का भाव 0.03 फीसदी टूटकर 46,060 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया।

चांदी की कीमत में हल्की तेजी
वहीं चांदी की कीमतों की बात की जाए तो सफेद धातु की कीमत में हल्की तेजी आई है। दिसंबर वायदा चांदी का भाव 0.37 फीसदी बढ़कर 61,306 रुपए प्रति किलोग्राम चुका है। पिछले सत्र में सोना 1.7 फीसदी या 807 रुपए प्रति 10 ग्राम टूटा था। बीते 3 दिनों में सोने की कीमत 1,200 रुपए प्रति 10 ग्राम गिरा है। चांदी बीते सत्र में 2,150 रुपए या 3.5 फीसदी प्रति किलोग्राम लुढ़क गई थी।

वैश्विक बाजार में सोने व चांदी की कीमत
इधर ग्लोबल मार्केट की बात की जाए तो बीते सत्र में तेज गिरावट के बाद हाजिर सोने की कीमत 1,754.86 डॉलर प्रति औंस थी। मजबूत डॉलर ने अन्य करेंसी होल्डर्स के लिए सोने के आकर्षण को नुकसान पहुंचाया।

सोना-चांदी का नया भाव
शुक्रवार को शुरुआती गिरावट के बाद सोने के दाम में तेजी आई है. सुबह 11.16 बजे एमसीएक्स पर अक्टूबर वायदा सोने का भाव 0.03 फीसदी यानी 12 रुपये की बढ़त के साथ 46,088 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। चांदी ने अपनी कुछ बढ़त गंवा दी है। दिसंबर वायदा चांदी की कीमत 0.19 फीसदी या 115 रुपए की बढ़त के साथ 61,192 रुपए प्रति किलोग्राम हो चुकी है।