रिलायंस समेत टॉप 5 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़ा

0
331

ई दिल्ली। घरेलू 10 सबसे मूल्यवान फर्मों में से पांच ने पिछले सप्ताह अपने कुल बाजार मूल्यांकन में कुल 62,508.32 करोड़ रुपये जोड़े हैं। जिसमें सबसे ज्यादा फायदा रिलायंस इंडस्ट्रीज को मिला है। इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, एचडीएफसी, भारतीय स्टेट बैंक और भारती एयरटेल के बाजार मूल्यांकन में भी बढ़त देखने को मिली। जबकि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फाइनेंस ने अपने बाजार मूल्यांकन में एक हिट ली है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) गुरुवार को करीब 23,582.73 करोड़ रुपये उछलकर 15,37,600.23 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जिससे यह कंपनी शीर्ष -10 फर्मों में सबसे बड़ी लाभार्थी बन गई। इसके अलावा भारती एयरटेल का मूल्यांकन 15,377.67 करोड़ रुपये बढ़कर 3,76,917.83 करोड़ रुपये और एचडीएफसी का 12,836.43 करोड़ रुपये बढ़कर 5,11,126.48 करोड़ रुपये हो गया।

वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 9,997.52 करोड़ रुपये बढ़कर 6,59,941.45 करोड़ रुपये और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का 713.97 करोड़ रुपये बढ़कर 3,85,721.71 करोड़ रुपये हो गया।

जहां शीर्ष की 10 कंपनियों में पांच के एम-कैप में बढ़त देखने को मिली तो वहीं बाकी के पांच के बाजार पूंजीकरण में कमी भी देखने को मिली है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का मूल्यांकन 18,347.3 करोड़ रुपये घटकर 14,02,587.80 करोड़ रुपये रह गया। इसके साथ ही बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 5,824.68 करोड़ रुपये घटकर 4,48,383.08 करोड़ रुपये रह गया।

एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 4,429.22 करोड़ रुपये घटकर 8,67,933.20 करोड़ रुपये और इंफोसिस का मूल्यांकन 3,605.59 करोड़ रुपये घटकर 7,17,639.19 करोड़ रुपये रह गया। आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन 3,013.49 करोड़ रुपये घटकर 4,99,218.97 करोड़ रुपये रह गया।

शीर्ष -10 फर्मों की रैंकिंग में, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपनी टॉप पोजीशन को बरकरार रखा है। इसके बाद इस लिस्ट में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और भारती एयरटेल का नंबर आता है।