सोयाबीन में वापस तेजी लौटेगी, चना होल्ड करने की सलाह

0
240

मुकेश भाटिया
कोटा।
सरसों और सोयाबीन दोनों ही काफी ऊंचे भाव पर चली रही है और सोयाबीन में वापस से तेजी देखने को मिल रही है। लेकिन हमारी सलाह है कि आपको सोयाबीन और सरसों में एक बार मुनाफा जरूर उठाना चाहिए। क्योकि आने वाले समय में आप मुनाफा उठाना तो चाहेंगे। लेकिन, लिवाल मिलने मुश्किल हो जाएंगे।

तुवर: माल की कमी से बाजार मजबूत बने हुए हैं और आगे भी इसी तरह तेजी कायम रह सकती है। लेकिन सही समय रहते मुनाफा भी लेना पड़ेगा।

चना: सिर्फ होल्ड करने की सलाह है बाकी बाजार धीरे-धीरे आपको तेजी की और बढ़ता हुआ दिख जाएगा। अभी तक कोई घबराने वाली बात नहीं है।

काबुली चना: बिकवाली के कारण बाजार थोड़े सुस्त देखने को मिले हैं, लेकिन ज्यादा दबाव देखने को नहीं मिलेगा। जिन्होंने काबुली में बिकवाली कर मुनाफा लिया तो सही है और जिन्होंने नहीं लिया व भी धीरे धीरे मुनाफा उठाते रहें ।

मसूर: काफी अच्छी तेजी बन चुकी है। एक बार बिकवाली कर मुनाफा भी लेना चाहिए।

उड़द: बीच-बीच में बन रही तेजी में एक बार बिकवाली कर मुनाफा लिया जा सकता है।

मूंग: इस बार फसल को नुकसान होने की खबर के कारण बाजार मजबूत बने हुए हैं । इसमें भी मुनाफा उठाया जा सकता है।

मोठ: अब ज्यादा समय के लिए माल नहीं रोकना चाहिए क्योकि मोठ की नई आवक कुछ ही दिनों में शुरू हो जाएगी जिसका असर आपको अब धीरे-धीरे मंडी में देखने को मिलेगा।