itel Vision 2S भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

0
693

नई दिल्ली। itel ने अपना बजट स्मार्टफोन itel Vision 2S भारत में लॉन्च कर दिया है। फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। साथ ही फोन 5MP ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आएगा। itel Vision 2S स्मार्टफोन की टक्कर JioPhone Next से मानी जा रही है है। itel Vision 2S स्मार्टफोन को JioPhone Next की लॉन्चिंग डेट 10 सितंबर से तीन दिन पहले ही पेश किया गया है। साथ ही itel Vision 2S स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन्स के मामले में JioPhone Next को टक्कर देता है। itel Vision 2S स्मार्टफोन में 25 घंटे का बैटरी बैकअप मिलने का दावा किया गया है।

कीमत और ऑफर्स
itel Vision 2S स्मार्टफोन 2GB रैम और 32GB स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। फोन की कीमत 6,999 रुपये है। फोन की खरीद पर फ्री वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट सुविधा मिलेगी, जिसे फोन खरीदने के 100 दिनों के भीतर इस्तेमाल किया जा सकेगा। फोन तीन कलर ऑप्शन ग्रेडिएंट पर्पल, ग्रेडिएंट ब्लू और डीप ब्लू में आएगा। फोन की थिकनेस 8.9mm है। फोन में ड्यूल सिक्योरिटी फीचर्स जैसे फेस अनलॉक के साथ फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

स्पेसिफिकेशन्स
itel Vision 2S स्मार्टफोन में 6.52 इंच का HD+ IPS वाटरड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है। फोन का स्क्रीन रेजॉल्यूशन 1600720 पिक्सल होगा। इसका ऑस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90 फीसदी है। Itel Vison 2S स्मार्टफोन में ऑक्टॉ-कोर 1.6GHz प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। फोन एंड्राइड 11 (Go Edition) पर काम करेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर पैनल पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 5MP का है। इसके अलावा एक VGA कैमरा दिया गया है। जबकि सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट पैनल पर 5MP का कैमरा दिया गया है। पावरबैकअप के लिए फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। फोन VoLTE/ViLTE/VoWifi 4G बैंड्स के साथ आता है। फोन का डायमेंशन 16676*8.9mm है।