हालिया बारिश से मूंगफली फसल को फ़ायदा पहुंचने के आसार

0
408

नई फसल में देरी से मूंगफली व दाने की क़ीमतें तेज रहने के संकेत

कोटा। गुजरात में बीते डेढ़ सप्ताह से हो रही बारिश के कारण मूंगफली की फसल की स्थिति में काफी सुधार दिखाई दे रहा है। बाजार के जानकार विशेषज्ञों के अनुसार, राजस्थान में मारवाड़ लाईन, बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, लालसोट, निवाई, चाकसू, श्रीमाधोपुर और चोमू में बीते 4-5 दिन में बहुत ही अच्छी बारिश के चलते अब पहले की धारणानुसार मूंगफली की फसल में अब मात्र 15-20 फीसदी ही मूंगफली की फसल कम आने की संभावना दिखाई दे रही है, लेकिन अभी आगामी 4/5 दिनों में एक बार फिर अच्छी बारिश हो जाये, तो यह भी संभावना लगभग समाप्त हो जायेगी।

मूंगफली की फसल कदाचित बीते वर्ष जितनी हो, तो भी मूंगफली-मूंगफली दाना मार्केट में अब मंदी की कोई संभावना नही है। हालाँकि मूंगफली और मूंगफली दाना की कीमतें पहले से ही ऊंची है। इसके अलावा मूंगफली-मूंगफली दाना के बाजार में नया सीजन प्रारंभ होने से भी 3/5 सप्ताह बाकी रहने के संभावना के बीच बाज़ार में तेजी का टोन बन रहा है। क्योकि सरकार द्वारा एमएसपी का स्तर ऊंचा घोषित किया गया है। इसके अलावा सरकार ने हाल ही में मूंगफली दाना और मूंगफली तेल के निर्यात के लिये 1/1.4 फीसदी का लाभांश भी दिया है।

विशेषज्ञों के अनुसार, जावा और बोल्ड मूंगफली दाना की लोकल मांग को देखते हुए मूंगफली की वर्तमान कीमतें 94/98 रूपए प्रति किलो के नयी आवक के दबाव के समय भी घटकर 85/85 रुपए प्रति किलो पर पहुंचने की उम्मीद है, और कीमतों के इस स्तर से नीचे जाने की फ़िलहाल तो उम्मीद नही दिख रही है।

विशेषज्ञ जानकार मानते है कि बोल्ड मूंगफली दाना में चीन की बड़ी मांग रहती है, लेकिन वर्तमान में चीन में आयातित मूंगफली दाने में बहुत ही सख्त चेकिंग शुरू होने के अलावा हाल ही में हुई बारिश से चीन में मूंगफली की फसल में ज़्यादा नुक़सान धारणा बहुत ही कम दिख रही है, जिसके चलते चालू वर्ष के दौरान चीन में मूंगफली की काफी अच्छी फसल उतरने की संभावना बन गयी है। हालांकि बारिश और वातावरण नमी वाला रहने से मूंगफली की नयी आवक में विलंम्ब बढ़ने के आसार के आसार बढ़ सकते है।

जानकारों के अनुसार, गुजरात सरकार के गोदाम में पुरानी मूंगफली का लगभग 1 लाख गांठ के आसपास स्टॉक रहने के अनुमान है। इसके अलावा किसानों के पास पुरानी मूंगफली का एकदम मामूली स्टॉक शेष रहने की ख़बर है। लेकिन व्यापारियों के पास 50 हजार टन मूंगफली-मूंगफली दाना का स्टॉक रहने के अनुमान है।फिलहाल, बाजार में मिलती मूंगफली खरीदकर मूंगफली दाना बनाने में डिस्पेरिटी रहने तथा बाजार में बड़ा माल नही मिलने से लगभग सभी मूंगफली से दाना बनाने वाली सभी यूनिट बंद पड़ी है। इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए मूंगफली-मूंगफली दाना के नये सीजन में लोकल एवं निर्यात मांग अच्छी रहने की धारणा है।