अमेज़न पहले करियर डे का आयोजन 16 सितंबर को करेगा

0
407

जयपुर । भारत में अपने पहले करियर डे का आयोजन अमेज़न इंडिया 16 सितंबर को करेगा। इस वर्चुअल और इंटरैक्टिव ईवेंट में अमेज़न बाजार के बारे में बताएंगे। अमेज़न नियोक्ताओं के साथ वन-ऑन-वन निशुल्क करियर कोचिंग सत्र 16 और 17 सितंबर को दो दिनों तक चलेंगे।

अमेज़न ने घोषणा की हैं कि इस समय देश के 35 शहरों, बैंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, गुड़गांव, मुंबई, कोलकाता, नोएडा, अमृतसर, अहमदाबाद, भोपाल, कोयम्बटूर, जयपुर, कानपुर, लुधियाना, पुणे और सूरत आदि में 8,000 प्रत्यक्ष नौकरियों में भर्ती कर रहा है। नौकरी के ये अवसर कॉर्पोरेट, टेक्नॉलॉजी, कस्टमर सर्विस और ऑपरेशंस के क्षेत्र में हैं।

करियर डे में दिलचस्प एवं जानकारीयुक्त सत्र होंगे, जिनमें अमेज़न के सीईओ, एंडी जैसी से एक वार्ता भी शामिल है। वो अपने खुद के करियर के अनुभव साझा करते हुए नौकरी तलाशने वालों को अपना परामर्श देंगे।इस ईवेंट के तहत, विभिन्न ग्लोबल एवं भारत-केंद्रित सत्रों के अलावा, 140 अमेज़न नियोक्ता 2000 देश में नौकरी तलाशने वालों के लिए निशुल्क, वन-ऑन-वन करियर कोचिंग सत्र चलाएंगे।

अमेज़न इंडिया के ग्लोबल सीनियर वाईस प्रेसिडेंट एवं कंट्री हेड, अमित अग्रवाल ने कहा, ‘‘हमारे ग्राहकों की ओर से अन्वेषण करने एवं विस्तृत स्तर पर प्रभाव उत्पन्न करने का अवसर अमेज़न को व्यक्ति के करियर का विकास करने के लिए एक स्थान बनाता है।’’ अमेज़न के लोगों का इनोवेशन किस प्रकार दैनिक जीवन एवं आजीविकाओं को लाभ पहुंचा रहा है तथा पहले के मुकाबले अब ज्यादा ग्राहक एवं व्यवसाय भरोसा कर रहे हैं।

अमेज़न आधुनिक, डिजिटल समावेशी भारत के लिए भारत सरकार के उद्देश्य के अनुरूप काम करता है। इस ईवेंट में राघव राव, वाईस प्रेसिडेंट फाईनेंस एवं इंडिया सीएफओ, अमेज़न; पुनीत चंडोक, प्रेसिडेंट, कमर्शियल बिज़नेस, एडब्लूएस इंडिया एवं साउथ एशिया, एआईएसपीएल, एवं महेंद्र नेरुरकर, सीईओ, अमेज़न पे इंडिया जैसे पैनलिस्ट्स के साथ एक शक्तिशाली पैनल वार्ता द्वारा अमेज़न, भारत में अमेज़न के तेजी से विकसित होते हुए व्यवसायिक क्षेत्रों – ई-कॉमर्स, फाईनेंशल सेवाओं एवं वेब सेवाओं के भविष्य के दृष्टिकोण को साझा करेगा।

इस ईवेंट में अखिल सक्सेना, वाईस प्रेसिडेंट, कस्टमर फुलफिलमेंट ऑपरेशंस, एपैक, मेना एवं लतम छोटे शहरों सहित पूरे देश में अमेज़न द्वारा उत्पन्न किए गए काम के अवसरों के बारे में बताएंगे।

अमेज़न 2025 तक भारत में 20 लाख प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियों का सृजन करने के लिए समर्पित है और यह अभी तक भारत में 10 लाख नौकरियों का सृजन कर चुका है। अमेज़न देश में नौकरियों के निर्माण एवं कौशल संवर्धन के सरकार के उद्देश्य के अनुरूप काम करता रहेगा ।