नई दिल्ली। सोने के दाम में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई। सोने के भाव में 28 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई। इससे सोने का दाम 46,193 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया के मजबूत होने से सोने के दाम में गिरावट दर्ज की गई।
इससे पिछले सत्र में सोने का रेट 46,193 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। दूसरी ओर, चांदी की कीमत में 279 रुपये की तेजी देखने को मिली। इससे हाजिर बाजार में चांदी की कीमत 62,650 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पिछले सत्र में चांदी की कीमत 62,371 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।
वैश्विक बाजार में सोने-चांदी के रेट
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर Gold Price मामूली बढ़त के साथ 1,814 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। इसी तरह चांदी की कीमत 24.17 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ”कॉमेक्स (न्यूयॉर्क स्थित कमोडिटी एक्सचेंज) पर सोने का हाजिर भाव मामूली बढ़त के साथ 1,814 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच सोने का दाम अपर ट्रेडिंग रेंज में रहा।”
सोना वायदा
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अक्टूबर, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का रेट 43 रुपये यानी 0.09 फीसद की बढ़त के साथ 47,111 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इसी तरह दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का भाव 113 रुपये यानी 0.24 फीसद की तेजी के साथ 47,329 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।
चांदी वायदा
दिसंबर, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 88 रुपये यानी 0.14 फीसद की गिरावट के साथ 63,752 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इसी तरह मार्च, 2022 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 159 रुपये यानी 0.25 फीसद की गिरावट के साथ 64,530 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।