नई दिल्ली। वीवो अपनी X सीरीज में नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। पिछले कुछ दिनों से लगातार Vivo X70 सीरीज के बारे में जानकारी सामने आ रही है। इस सीरीज में कंपनी Vivo X70, Vivo X70 Pro और Vivo X70 Pro+ स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकती है। ऑफिशल लिस्टिंग से पहले इन डिवाइसेज के बारे में लगातार जानकारी लीक हुई है। इन लीक में स्मार्टफोन्स के प्रोसेसर, डिस्प्ले और कैमरा को लेकर पता चला है। अब वीबो पर एक टिप्स्टर ने Bald Panda के हवाले से नई पोस्ट की है।
वीवो एक्स70 में 6.56 इंच डिस्प्ले होने का पता चला है। फोन में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 1080 पिक्सल रेजॉलूशन वाली डिस्प्ले हो सकती है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 प्रोसेसर दिया जा सकता है। हालांकि, ऐसी भी खबरें है कि कंपनी एक एक्सीनॉस 1080 वेरियंट का भी ऐलान करेगी।
वीवो एक्स70 स्मार्टफोन में 40 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। फोन में 12 या 13 मेगपिक्सल के दो और सेंसर भी होंगे। हैंडसेट में 4400mAh की बैटरी हो सकती है जो 44वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करेगी। फोन में Z-एक्सिस मोटर, सिंगल पंच होल और इन्फ्रारेड स्कैनर दिया जा सकता है। स्मार्टफोन का वजन 200 ग्राम से कम- 185 ग्राम होने की उम्मीद है। यह फोन ब्लैक, वाइट और ऑरोरा कलर में आ सकता है। ऑरोरा कलर वेरियंट को AG फिनिश के साथ उपलब्ध कराया जा सकता है।
वीवो एक्स70 प्रो की बात करें तो इसमें स्टैंडर्ड वेरियंट जैसा ही स्क्रीन साइज़, रेजॉलूशन और रिफ्रेश रेट मिलेगा। हालांकि, इसमें 4400mAh की बैटरी होगी लेकिन इसमें 44 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट मिलेगा। फोन में एक्सीनॉस 1080 चिपसेट हो सकता है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ 12/13 मेगापिक्सल के दो सेंसर और 8 मेगापिक्सल पेरिस्कोप कैमरा दिया जाएगा।
वीवो एक्स70 प्रो में 6.78 इंच 2K रेजॉलूशन और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन हो सकती है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्लस प्रोसेसर, 4500mAh बैटरी मिलेगी। बैटरी 55 वाट फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 50 वाट फास्ट वायरलेस चार्जिंग सपॉर्ट करती है। स्मार्टफोन IP68 रेटिंग के साथ आ सकता है। स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल सैमसंग GN1 सेंसर, 48 मेगापिक्सल IMX598 सेंसर, 12 मेगापिक्सल सेंसर और 8 मेगापिक्सल पेरिस्कोप सेंसर वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।